आगरा : अपराध नियंत्रण और त्योहारों की सुरक्षा पर हुआ मंथन, पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने की पाक्षिक अपराध गोष्ठी, दिए सख्त निर्देश

Jagannath Prasad
2 Min Read
बैठक के दौरान अपराध नियंत्रण,और आगामी त्योहारों की सुरक्षा के दिशा निर्देश देते हुए

आगरा। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के निर्देशन में मंगलवार को पुलिस आयुक्तालय आगरा में पाक्षिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त सहित सभी राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, लम्बित मुकदमों, आईजीआरएस पोर्टल एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण की विस्तार से समीक्षा की।बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि महिला संबंधी अपराधों एवं संवेदनशील मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का समाधान निर्धारित समयसीमा में किया जाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

See also  सहज ने आगरा में लॉन्च की मोबाइल बल्क मिल्क वैंडिंग वैन

दीपावली व त्योहारी सीजन को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश

आगामी दीपावली, छठ पूजा तथा अन्य पर्वों के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त ने कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने तथा महिला हेल्प डेस्क को सक्रिय रखने को कहा।इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को त्योहारों के दौरान अफवाहों पर पैनी नजर रखने, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को अलर्ट मोड पर रखने और शांति समिति के साथ नियमित संवाद बनाए रखने के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य न केवल अपराध नियंत्रण बल्कि नागरिकों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना भी है। उन्होंने टीम भावना से कार्य करने, जनता से समन्वय बढ़ाने और पारदर्शी पुलिसिंग को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

See also  क्या न्यायिक सक्रियता ने आगरा को बचाया है, या विकास को रोक रखा है?
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement