फैज़ान खान
आगरा। पूरा मामला थाना शाहगंज के चौकी सराय ख्वाजा स्तिथ राधे वाली गली का है। जब सुबह तड़के एक मासूम बच्ची शौच के लिए अपने घर से निकली तभी बच्ची को युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। आरोपी मौके से फरार हो गया।
बच्ची के परिजनों के अनुसार सुबह तड़के बच्ची अपने घर से सोच के लिए निकली थी। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी सहित भारी पुलिस फोर्स पहुंचे गए हैं । बच्ची के परिजन व क्षेत्रीय जनता में आरोपी के प्रति भारी आक्रोश है।