आगरा: दबंगों ने बहनों को पीटा, कपड़े फाड़े, पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया केस! पीड़िता ने दी आत्मदाह की धमकी!

Laxman Sharma
2 Min Read

आगरा: थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के सीतानगर रामबाग में दबंगों द्वारा तीन सगी बहनों के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा, जो एएनएम मेडिकल की छात्रा है, ने आरोप लगाया है कि घर के सामने सफाई को लेकर हुए विवाद के दौरान तरुण नामक युवक ने उसके कपड़े फाड़ दिए और अश्लील हरकतें कीं। चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता का आरोप है कि थाना पुलिस ने उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को बदलकर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। न्याय नहीं मिलने से हताश पीड़िता ने आज, 12 मई 2025 को डीसीपी सिटी सोनम कुमार से न्याय की गुहार लगाई है और चेतावनी दी है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेंगी।

See also  आगरा: सराय ख्वाजा क्षेत्र में बुल्डोजर की गड़गड़ाहट से मच गई भगदड़, अतिक्रमण हटाने से लोग हुए खुश और नाराज

पीड़ित बहनों में एक एएनएम मेडिकल की छात्रा है, दूसरी बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) की छात्रा है और तीसरी 12वीं कक्षा में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि उनके घर के सामने रहने वाली सोनी और उसका बेटा तरुण आए दिन उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते हैं।

पीड़िताओं के अनुसार, दिनांक 09 मई 2025 को तरुण पुत्र बबलू, मीना पत्नी मुकेश, सोनी पत्नी बबलू और तरुण के दादा ओमप्रकाश ने सफाई को लेकर उन्हें भद्दी और गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। जब बहनों ने गालियों का विरोध किया, तो इन सभी लोगों ने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से उन पर हमला कर दिया। पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसी दौरान तरुण ने उनके साथ अश्लील हरकतें कीं और उनके कपड़े भी फाड़ दिए।

See also  मरम्मत जारी है, फिर कब बंद होगा, मालूम नहीं, सिस्टम की खामियाँ: डॉ अंबेडकर पुल बना भ्रष्टाचार और गिरती व्यवस्था की पहचान

न्याय की उम्मीद में पीड़ित छात्राओं ने आज डीसीपी सिटी सोनम कुमार से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने उनका प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। अब देखना यह है कि पुलिस इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़ित बहनों को न्याय मिल पाता है या नहीं। पीड़िता की आत्मदाह की धमकी ने मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।

 

See also  मरम्मत जारी है, फिर कब बंद होगा, मालूम नहीं, सिस्टम की खामियाँ: डॉ अंबेडकर पुल बना भ्रष्टाचार और गिरती व्यवस्था की पहचान
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement