आगरा, उत्तर प्रदेश: रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना जीआरपी आगरा कैंट पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी से चोरी के एक मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है और एक मुकदमे का अनावरण भी हुआ है। अभियुक्त के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में चोरी और आर्म्स एक्ट सहित 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जीआरपी की कार्रवाई और अभियुक्त की पहचान
रेलवे लखनऊ उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक और रेलवे प्रयागराज के पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेशों के अनुसार, तथा रेलवे आगरा के पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक की देखरेख में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, जीआरपी आगरा कैंट के थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने 28 मई 2025 को रेलवे स्टेशन आगरा कैंट से इस शातिर चोर को दबोचा।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान सोनू पुत्र राजाराम (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मथुरा के नौझील थाना क्षेत्र के मछली बाजार, कोली बाजना रोड का निवासी है।
बरामदगी और आपराधिक इतिहास
अभियुक्त सोनू के कब्जे से चोरी का एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12,000 रुपये है। इस गिरफ्तारी से मुकद्दमा संख्या 077/2025 धारा 305 (बी)/317(2) बीएनएस थाना जीआरपी आगरा कैंट का अनावरण हुआ है।
पुलिस के अनुसार, सोनू का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें मथुरा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में दर्ज मामले शामिल हैं:
- मु0अ0सं0-688/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजियाबाद
- मु0अ0सं0-303/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छाता जनपद मथुरा
- मु0अ0सं0-77/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौझील मथुरा
- मु0अ0सं0-91/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौझील मथुरा
- मु0अ0सं0-177/15 धारा 380/411 भादवि थाना नौझील मथुरा
- मु0अ0सं0-179/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना नौझील मथुरा
- मु0अ0सं0-194/20 धारा 380/411/457 भादवि थाना नौझील मथुरा
- मु0अ0सं0-196/20 धारा 380/457 भादवि थाना नौझील मथुरा
- मु0अ0सं0-237/20 धारा 380/457/411 भादवि थाना नौझील मथुरा
- मु0अ0सं0-296/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नौझील मथुरा
- मु0अ0सं0-323/18 धारा 380/411 भादवि थाना नौझील मथुरा
- मु0अ0सं0-325/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौझील मथुरा
- मु0अ0सं0-338/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नौझील मथुरा
गिरफ्तार करने वाली टीम
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली जीआरपी आगरा कैंट टीम में उपनिरीक्षक श्री मोहित कुमार, उपनिरीक्षक श्री राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल 702 विनय कुमार, कांस्टेबल 2112 अतुल कुमार और कांस्टेबल 392 आकाश कुमार शामिल रहे। जीआरपी ने इस गिरफ्तारी को रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता बताया है।