आगरा। एत्माउद्दौला पुलिस ने दो मोबाइल चोर और मंटोला पुलिस ने एक मोबाइल चोर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किये हैं। तीनों की शातिर चोर हैं। भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल पार कर देते हैं। पूर्व में मोबाइल हाथ से छीनने की कई वारदातें कर चुके हैं।
एत्माउद्दौला इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात सूचना मिली कि दो मोबाइल चोर रामबाग और वाटरवर्क्स के बीच में फिरोजाबाद जाने वाले कट पर खड़े हैं। पुलिस टीम ने दोनों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने पूछताछ में आया कि फिरोजाबाद के रामगढ़ 60 फुटा निवासी फैजान पुत्र बॉबी परवेज और नाई की मंडी निवासी सलमान पुत्र गुड्डू उर्फ सिराज है। वर्तमान पता इस्लाम नगर टेड़ी बगिया है। दोनों के पास से दो मोबाइल और 07,300 रुपये बरामद हुए। दोनों ने क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। आरोपी फैजान के खिलाफ आगरा, फिरोजाबाद के अलग-अलग थानों में 13 मुकदमें दर्ज हैं। सलमान पर भी चार मुकदमें दर्ज हैं।
मंटोला पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा मोबाइल चोर
मंटोला इंस्पेक्टर आलोक सिंह ने बताया कि सोमवार शाम सूचना मिली कि सुभाष बाजार से एक मोबाइल चोरी हो गया है। पुलिस आनन-फानन में चेकिंग के लिए बाजार में लग गई। संदिग्ध दिखने पर एक युवक को चेक किया। उसके पास से मोबाइल मिला। वह उसका नंबर आदि नहीं बता सका, सख्ती की तो उसने चोरी का मोबाइल बताया। मोबाइल चोर ताजगंज के कोलिहाई निवासी आदिल पुत्र रफीक है। उसके पास से चोरी का मोबाइल और 100 रुपये मिले हैं।