प्रिंसीपल के घर से 21 तोला सोना और 75 हजार नगदी ले गये चोर
पुलिस ने दर्जनभर सीसीटीवी चेक कर निकाले संदिग्ध लोगों के फुटैज
आगरा। सोमवार को दोपहर थाने से पांच सौ मीटर दूर सीओडी रोड पर कॉलेज के प्रिंसीपल के बंद मकान के ताले चटका दिये। चोर घर में रखी ज्वैलरी और कैश निकाल ले गये। चोर बड़े इत्मीनान से चोरी करके ले गये हैं। चोरों ने कमरे में रखी अलमारियों के एक-एक लॉक तोडक़र देखा है। घर के ताले टूटे देख पड़ोसियों ने शिक्षक दंपति को फोन करके सूचना दी। एसीपी लोहामंडी दिन-दहाड़े चोरी की सूचना पर डॉग स्कॉयड टीम, फिंगर प्रिंट, फील्ड यूनिट टीम को लेकर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी आदि को खंगाल रही है। चोरी की घटना से चंद दूरी पर कानून मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल का आवास है।
मामला कुछ इस प्रकार है कि थाना शाहगंज के सीओडी रोड स्थित इंदोलिया हॉस्पीटल के बराबर में डॉक्टर अनिल कुमार वशिष्ठ का घर है। अनिल कुमार लोहामंडी स्थित रत्न मुनि इंटर कॉलेज के प्रिंसीपल हैं। उनकी पत्नी भी सरकारी शिक्षिका हैं। दो बेटे हैं। वह बाहर रहते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह दस बजे करीब वह पत्नी के साथ के साथ किसी के काम से गये थे। दोपहर डेढ़ बजे करीब पड़ोसी ने कॉल करके बताया कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। वह आनन-फानन में घर पहुंचे। ताला टूटा हुआ था। दरवाजे खुले पड़े थे। घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी भी खुली हुईं थीं। लॉकर में रखी ज्वेलरी के कवर खाली पड़े थे। उन्होंने तत्काल प्रभाव से डायल 112 पर सूचना दी। शाहगंज इंस्पेक्टर समरेश सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।
11 तोले सोना और नगदी ले गये चोर
पुलिस ने डॉग स्कॉयड टीम, के साथ फील्ड यूनिट को भी बुला लिया। मामला गंभीरता को देखते हुए एसीपी लोहामंडी गिरीश कुमार सिंह भी पहुंच गये। डॉ. अनिल वशिष्ठ के मुताबिक चोर घर में रखी करीब 11 तोला सोने के आभूषण और पिचत्तर हजार रुपये कैश निकाल ले गये हैं। डॉग स्कॉयड टीम ने एक-एक जगह छानबीन की है। फिंग्रर प्रिंट लिये हैं। पुलिस ने आसपास लगे करीब आठ कैमरों को चेक किया है। पुलिस को कई फुटैज संदिग्ध मिले हैं।
मंत्री के घर के पास हुई चोरी
बतादें कि प्रिंसीपल डॉ. अनिल वशिष्ठ का घर साकेत चौराहा से सिटी हॉस्पीटल के बीच में इंदोलिया हॉस्पीटल के पास है। यहां से थाने की दूरी महज 500 मीटर है। 50 मीटर दूर केन्द्रीय कानून मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल का आवास है। यहां पुलिस बूथ 80 मीटर है। यह रोड हर समय चलता रहता है। हॉस्पीटल में भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इन सबके बावजूद दिन में चोरी होना शाहगंज पुलिसिंग पर सवाल खड़ा करता है। इससे पूर्व में भी कई वारदातें ऐसी हैं, जो अभी अनसुलझी हैं।