आगरा। आगरा में कान्वेंट स्कूल की छात्रा के आपत्तिजनक फोटो और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला ब्वायफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया गया है । ACP मयंक तिवारी ने बताया कि एफआईआर में छात्राओं के अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर गैंग ब्लैकमेल करने की बात कही गई थी, जाँच में ये तथ्य गलत पाए गए हैं। एक छात्रा को उसका बॉय फ्रेंड ब्लैकमेल कर रहा था, उसे जेल भेज दिया है।
ये है पूरा मामला
कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली और शास्त्रीपुरम की रहने वाली एक छात्रा ने एनजीओ से संपर्क किया। एनजीओ को छात्रा ने बताया कि उसका एक बॉयफ्रेंड था जो कि पास के ही एक स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ता था। दोनों जब भी मिलते थे सेल्फी व फोटो ले लिया करते थे। कुछ महीने बाद उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। छात्रा ने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि उसके पास उसकी न्यूड तस्वीरें व वीडियो हैं। यह सुनते ही छात्रा घबरा गई, उसने पूछा कि फोटो और वीडियो कहां से मिले हैं तो फोन करने वाले ने बताया कि तुम्हारे बॉयफ्रेंड से मिले हैं। इस पर छात्रा ने फोन काट दिया और अपने बॉयफ्रेंड को कॉल किया। लेकिन उसने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया और फोन काट दिया।
छात्रा ने बताया कि फोन करने वाले लड़के ने दोबारा उसको कॉल किया और उसे मिलने के लिए बुलाने लगा। फिर इसके बाद कई लड़कों के कॉल आने लगे। परेशान छात्रा ने एक दिन अपनी स्कूल दोस्त को इसके बारे में जानकारी दी तो खुलासा हुआ कि उसके साथ भी ऐसा ही हुआ है। इसके बाद छात्राओं ने पुलिस के जाने की बजाय एनजीओ से संपर्क किया।
34 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था
पुलिस ने एनजीओ के शिकायत पर 34 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को इनमें 9 के नाम तो मिल गए हैं लेकिन बाकी अभी अज्ञात हैं। जिनके नाम आए हैं वे सभी स्टूडेंट और नाबालिग हैं। एनजीओ ने दावा किया है कि आरोपी के पास से उन्हें न्यूड तस्वीरें व वीडियो मिले हैं। इन फोटोज और वीडियो के जरिए इन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था।