Agra Crime News: दबंगो ने युवक के घर पर चलाई गोली

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

पीड़ित के भाई के घर पर किया पथराव

थाना ट्रांस यमुना मे पीड़ित ने दी तहरीर

विवेक अग्रवाल

आगरा। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के श्याम नगर निवासी युवक को दबंगों से अपने उधार के रुपए मांगना भारी पड़ गया युवक को गालियां दी पीड़ित वहां से भाग निकला जिसके बाद आरोपी और उसके साथियों ने युवक के भाई के घर पर पथराव किया अगले दिन युवक के घर पर भी अज्ञात युवकों ने गोली चलाई जिससे उसके घर का शीशा टूट गया घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

See also  कागारौल में खेलते मासूम को ट्रक ने रौंदा,मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया एक घंटे जाम

WhatsApp Image 2023 02 18 at 19.23.13 e1676728818972 Agra Crime News: दबंगो ने युवक के घर पर चलाई गोलीWhatsApp Image 2023 02 18 at 19.23.14 e1676728853965 Agra Crime News: दबंगो ने युवक के घर पर चलाई गोली

घटना विगत 16 तारीख की है करन पुत्र लायक सिंह निवासी गली नंबर 1 श्याम नगर ने बताया कि वह उक्त तारीख को अपने उधार के दिए हुए 1500 रुपये वापस मांगने के लिए बीपी उर्फ विशाल के पास गया था। जहां पर पहले से ही रॉकी और रवि पहले से मौजूद थे। करण ने बताया कि जैसे ही उसने अपने रुपए मांगे। तो उक्त लोगों ने उसे गालियां देना शुरू कर दी। और रुपए ना देने की बात भी कही। जिसके बाद उनसे बचकर करण वापस घर आ गया।

ये भी पढें… विधायक चौधरी बाबूलाल के भागीरथ प्रयास लाये रंग

See also  खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं किरावली में आज

ये भी पढें… Agra News: सहनपुर में दलित की कांवड को रोकने पर हुआ विवाद

वहीँ करण के अनुसार यह सभी लोग उसके भाई सत्येंद्र के घर पर पहुंच गए।  वहां पर ईट पत्थर फेंके और गाली गलौज करते हुए वहां से भाग गए। करन के अनुसार अगले दिन 17 तारीख को रात के समय तीन अज्ञात युवक उसके घर के बाहर आए और उन्होंने छत की तरफ गोली चलाई जिससे उसका एक शीशा टूट गया इस संबंध में पीड़ित ने थाना ट्रांस यमुना में तहरीर दे दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढें… Agra News: SHO को भईया का सम्बोधन करके पूछना पड़ा युवक को भारी

See also  जब बदमाश "योगी जी माफ करना, गलती हो गई" की तख्ती लेकर थाने पहुंचा

ये भी पढें… Agra : भूख से बचाव हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार: सरोज यादव

See also  नारकॉटिक्स एनॉनिमस के सदस्य नशा छोड़ने के लिए कर रहे जागरूक
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment