न्यू आगरा पुलिस ने तीन वाहन चोरों के साथ नौ चोरी के दो पहिया वाहन किये बरामद
ताजगंज के मैकेनिक और छीपीटोला कबाड़ी की डिमांड पर चोरी करते थे, वाहन चोर
एम डी खान
आगरा। हैलो, फ्लॉ मॉडल की हीरो होंडा की टंकी चाहिए, दो बुलट के एलौय व्हील चाहिए, स्कूटी का इंजन मिल जाये, जी हां यह सब किसी ऑटो पॉटर्स पर लगने वाली आवाज की बात नहीं कर रहे हैं। छीपीटोला का एक कबाड़ी और ताजगंज के एक मैकेनिक की डिमांड पर चोर वाहनों की चोरी करते थे। दोनों की जैसी डिमांड होती थी, उसी के हिसाब से स्कूटी या अन्य बाइक को चोरी करके उनके पास पहुंचा देते थे। न्यू आगरा पुलिस ने तीन वाहन चोरों से नौ दो पहिया वाहन बरामद किये हैं।
डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि रविवार को न्यू आगरा पुलिस गश्त पर थी। टीम को सूचना मिली कि दो वाहन चोर सुल्तानगंज की पुलिया की तरफ आने वाले हैं जो वाहनों की चोरी कर विभिन्न स्थानों पर बेचते हैं। पुलिस ने चेकिंग के लिए घेराबंदी लगा दी। पुलिस देख एक मोटर साइकिल पर बैठे दो युवक पीछे की तरफ भागने लगे। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि ताजगंज के तुलसी नगर नीति बाग निवासी सनी राठौर पुत्र पदम चंद राठौर और अनिल राठौर पुत्र हीरा सिंह राठौर है। गुरूवार को उबुल अलाई की दरगाह से बाइक चोरी की थी। बाइक की नंबर प्लेट हटा दी थी। उनके पास से पेचकश और टी मास्टर चाबी भी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि ताजगंज के गौबर चौकी, अमिता नगर निवासी अशोक पुत्र भगवान दास है। वह मोटर साइकिल के पार्टस के आर्डर देता है। उसी के हिसाब से आवश्यकतानुसार गाड़ी चोरी करते हैं।
छीपीटोला में बेच देते हैं बचे हुए पार्टस
अशोक जिस सामान को नहीं लेता है। उसे छीपीटोला में सोनू पुत्र सुभाष के पास बेच देते हैं। हम सभी मिलकर यह काम करते हैं। कुछ मोटर साइकिल पहले भी चोरी की थीं। वह सभी बमरौली कटारा निवासी अशोक के पास हैं। पुलिस ने उनकी निशानेदही पर अशोक को भी गिरफ्तार कर लिया। वहां से एक स्कूटी व आठ मोटरसाइकिल कुल नौ दोपहिया वाहन, चार पार्टस सीट, एक टंकी पैशन प्रो, एक हैड लैम्प, एक टी मास्टर चाबी, एक पेचकश पांच सौ पिच्चासी रुपये बरामद हुए हैं। मैकेनिक अशोक ने पुलिस को बताया कि वह अनिल और सनी को चोरी करने के लिए कहता था। चोरी की मोटरसाइकिलों के पार्टस को में छीपीटोला के सोनू को मोटा मुनाफा कमाने के लिए बेचता हूं।
पुलिस टीम ने किया खुलासा
इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह, एसआई मोहित कुमार, एसआई हरीश शर्मा, सर्विलांश प्रभारी नगर अंकुर मलिक, एसआई ज्ञानेन्द्र कुमार, अभिषेक तिवारी, हेडकास्टेबल सुनील कुमार, अजय जयसवाल, दीपक चौधरी आदि शामिल रहे।