Agra Crime News: युवक की हत्या कर सरसों के खेत में फेंका शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार युवक की हत्या कर लाश मिलने से अफरातफरी मच गई। बिचपुरी मार्ग स्थित अमरपुरा गांव में सड़क किनारे सरसों के खेत में युवक की लाश मिली । उसके शरीर पर चोट के निशान थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक को यहाँ लाकर मारा गया होगा। मृतक के हाथ पर नरेंद्र लिखा है। पुलिस शिनाख्त में जुटी है।

7 e1676097180142 Agra Crime News: युवक की हत्या कर सरसों के खेत में फेंका शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

हाथ पर गुदा है नरेंद्र
घटना शनिवार सुबह करीब नौ बजे की है। बोदला-बिचपुरी मार्ग पर गांव अमरपुरा में ग्रामीण ने सरसों के खेत में युवक का शव पड़ा देखा। उसके गर्दन और शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे। उसके एक हाथ पर नरेंद्र गुदा हुआ था। शव मिलने की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकठा हो गए।

See also  अग्रसेन जयंती के लिए अग्रबन्धुओ ने निकली आमंत्रण यात्रा

8 e1676097206348 Agra Crime News: युवक की हत्या कर सरसों के खेत में फेंका शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर कलवारी चौराहा है। यहां शराब की दुकान है। आसपास खोखे और ठेल लगी रहती हैं। यहाँ सुबह से लेकर शाम तक शराबियों का जमावड़ा रहता है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया। टीम ने घटनास्थल से साबुत एकत्रित किए। प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुरा देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि मरने वाले की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

See also  Lucknow: एक बाइक पर सवार चार युवकों को दीवान ने रोका तो दबंगों ने बीच सड़क बरसाए घूंसे-थप्पड़
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment