Agra Crime News: खुलासा..मंदिर में घुसे चोर ने की थी पुजारी की हत्या

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद नाई की मंडी स्थित चामुंडा देवी मंदिर के पुजारी हत्याकांड की जानकारी देते डीसीपी विकास कुमार
  • पुजारी के शोर मचाने पर सिर में मार दिया था लोहे का सब्बल
  • पुजारी की हत्या के बाद फिर मंदिर का दानपात्र तोड़कर की चोरी

आगरा। नाई की मंडी पुलिस ने चामुंडा देवी मंदिर के पुजारी की हत्या का खुलासा कर दिया है। पकड़ा गया हत्यारोपी मंदिर को टारगेट करके ही चोरी करता है। एक बार फिर चोर उसी मंदिर में रखे दानपात्र को तोड़कर रुपये चोरी ले गया, लेकिन वह इस बार सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पहचान की। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि मंदिर में चोरी करने वाला चोर पचकुंइयां के पास है। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मंदिर के पुजारी की हत्या उसने चोरी के दौरान शोर मचाने पर कर दी थी।

See also  बैंक से लाखों रुपयें की धोखाधड़ी आरोपियों कें विरुद्ध मुकदमें के आदेश

चामुंडा देवी मंदिर में दूसरी बार आया था चोर
थाना नाई की मंडी के सुभाष पार्क स्थित चामुंडा देवी का मंदिर है। पांच सितंबर को भक्त निहाल सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि मंदिर में चोरी हो गई है। चोर पुजारी चंद्रशेखर को भी घायल कर गये हैं। लोगों ने घायल पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि थाना पुलिस पुजारी के हत्यारे की तलाश में थी। मंदिर के भक्तों ने इस दौरान परिसर में सीसीटीवी भी लगवा दिये। 28 जनवरी की सुबह भक्त निहाल सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि 27 जनवरी की रात को चोर लोहे की रॉड से दानपात्र के ताले को तोड़कर रुपये निकाल ले गये हैं। पुलिस ने फुटैज चेक किये। उसमें एक ही चोर था। उसकी कदकाठी जेल में बंद चोरों और मुखबिरों को दिखाये।

See also  बिचपुरी में स्वास्थ्य जांच और एनीमिया जागरूकता का चला अभियान

मुरैना पुलिस ने भेजा था जेल
नाई की मंडी इस्पेक्टर प्रभू दयाल सिंह ने बताया कि सोमवार रात को सूचना पर धौलपुर, थाना सरमथुरा के कास्तवाड़ा बाड़ी रोड निवासी पुष्पेन्द्र शर्मा पुत्र दीनदयाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मंदिरों को दिन में चिहिन्त करता है। रात में दानपात्र को तोड़कर चोरी कर लेता है। चामुंडा देवी मंदिर में भी चोरी करने आया था। मंदिर के बरामदे में सो रहा पुजारी जाग गया। पुजारी ने चोर-चोर कहकर शोर मचा दिया। पुजारी के सिर में लोहे की रॉड मार दी। उसी दौरान मुरैना के एक मंदिर में चोरी की थी। मुरैना पुलिस ने जेल भेजा था।

See also  Rajasthan News: महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने पर इंटरनेशनल फ्लाइट की जोधपुर में कराई आपात लैंडिंग, मौत

WhatsApp Image 2023 01 31 at 21.52.11 1 Agra Crime News: खुलासा..मंदिर में घुसे चोर ने की थी पुजारी की हत्या

ये हुई बरामदगी
चोर के पास से लोहे की सब्बल, लोहे का कटर, एक प्लास, टार्च, मोबाइल, 4716 रुपये और 14 चाबियों के तीन गुच्छे मिले हैं। पुलिस टीम में एसआई रोहिताश सिंह, संदीप राघव आदि शामिल रहे।

See also  थाना छाता पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.