आगरा क्राइम न्यूज़: बाबा फैमिली प्लाजा के संचालक ने NRI दोस्त से ठगे लाखों रुपये, धमकी भी दी!

Faizan Khan
2 Min Read

आगरा: बाबा फैमिली प्लाजा के संचालक दिनेश कुमार मयानी पर उनके NRI दोस्त यश कुमार खेरजानी से 17.40 लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। यश दक्षिण अफ्रीका में नौकरी करते हैं और छुट्टियों में आगरा आते हैं।

दोस्ती का फायदा उठाया:

दिनेश ने यश से अपने कपड़ों के शोरूम में माल भरवाने के लिए पैसे मांगे थे। दोस्ती के नाते यश ने बिना ब्याज के 8.20 लाख रुपये और अपने दो दोस्तों से 9.20 लाख रुपये दिलवा दिए। दिनेश ने 11 दिसंबर तक रकम वापस करने का वायदा किया था।

See also  स्वामी प्रसाद मौर्य पर भाजपा सांसद ने कसा तंज- हर युग में होते हैं राक्षस

रकम नहीं लौटाई, धमकी दी:

समय पर रकम नहीं मिलने पर यश ने तकादा किया तो दिनेश ने संपर्क बंद कर दिया। जब यश 24 दिसंबर को दिनेश के घर रकम मांगने गए तो उसके पिता वासुदेव मायानी और चाचा चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश ने रकम न लौटाने की बात कही। उन्होंने खुद को नेताओं और बदमाशों से संपर्क बताते हुए यश को जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया:

यश ने दिनेश की कपड़ों की दुकान पर भी रकम मांगने की कोशिश की, लेकिन दिनेश वहां नहीं मिला। यश ने रकम देने के साक्ष्य पुलिस को दिए। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के निर्देश पर शाहगंज थाना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

See also  प्रख्यात डॉक्टर आरएम मल्होत्रा पंचतत्व में विलीन, चिकित्सा जगत में उनकी योगदान को किया याद
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment