आगरा: बाबा फैमिली प्लाजा के संचालक दिनेश कुमार मयानी पर उनके NRI दोस्त यश कुमार खेरजानी से 17.40 लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। यश दक्षिण अफ्रीका में नौकरी करते हैं और छुट्टियों में आगरा आते हैं।
दोस्ती का फायदा उठाया:
दिनेश ने यश से अपने कपड़ों के शोरूम में माल भरवाने के लिए पैसे मांगे थे। दोस्ती के नाते यश ने बिना ब्याज के 8.20 लाख रुपये और अपने दो दोस्तों से 9.20 लाख रुपये दिलवा दिए। दिनेश ने 11 दिसंबर तक रकम वापस करने का वायदा किया था।
रकम नहीं लौटाई, धमकी दी:
समय पर रकम नहीं मिलने पर यश ने तकादा किया तो दिनेश ने संपर्क बंद कर दिया। जब यश 24 दिसंबर को दिनेश के घर रकम मांगने गए तो उसके पिता वासुदेव मायानी और चाचा चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश ने रकम न लौटाने की बात कही। उन्होंने खुद को नेताओं और बदमाशों से संपर्क बताते हुए यश को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया:
यश ने दिनेश की कपड़ों की दुकान पर भी रकम मांगने की कोशिश की, लेकिन दिनेश वहां नहीं मिला। यश ने रकम देने के साक्ष्य पुलिस को दिए। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के निर्देश पर शाहगंज थाना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।