आगरा (सैयां) । थाना सैयां क्षेत्र के आगरा ग्वालियर हाइवे स्थित कुनाल कॉलेज तेहरा में चल रही परीक्षा एस एस सीडी की 23 जनवरी को परीक्षा द्वितीय पारी में परीक्षा होनी थी। चेकिंग कर्मियों द्वारा फाइनल चेकिंग से पूर्व 2 छात्रों राहुल पुत्र नरेंद्र निवासी फतेहाबाद आगरा रिंकू पुत्र राजपाल निवासी जिंगना थाना एका जनपद फिरोजाबाद को रोका तथा उनके प्रवेश पत्र आधार कार्ड को सघन जांच की गई तो फर्जी पाए गए। दोनों आरोपियों को टीसीएस कर्मी रविंद्र पुत्र राजेंद्र ने सैया पुलिस को सौंप दिया। थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों की गई पूछताछ में राहुल अपने साथी संजीव व आशुतोष के स्थान पर रिंकू परीक्षा देने की सच्चाई उगल दी।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने प्रवेश पत्र आधार कार्ड कूटनीति रचित का बनवाकर परीक्षा देने आए थे पीसीएस कर्मी रविंद्र पुत्र राजेंद्र की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं कूटनीति रचित आज की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर न्यायालय में आरोपियों को पेश किया गया है उल्लेखनीय है कि सैया पुलिस ने 12 जनवरी को इसी कॉलेज में कर्मचारी चयन आयोग की जीडी परीक्षा में 6 आरोपियों की गैंग को पकड़ कर जेल भेजा गया था।