आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई चौकी क्षेत्र से बेखौफ होकर बाइक का ताला तोड़कर बाइक को चोर चोरी कर ले गए। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक हॉस्पिटल के मैन गेट पर खड़ी मोटरसाइकिल को चोरों ने पार कर दिया । कहने रात्रि में पुलिस गश्त करती रहती है वावजूद इसके पुलिस की पहरेदारी को भी ठेंगा दिखाते बाइक चोर नजर आ रहे है।
मामला यमुना पार के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आर एस हॉस्पिटल के मेन गेट पर खड़ी बाइक को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। बाइक चोरी करने का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया ।
सीसीटीवी में चोर पैदल आते हुई दिख रहे हैं । पहले एक चोर आता है और गाड़ी का ताला तोड़ता है उसके बाद दूसरा चोर आता है और बेखौफ निडर होकर बाइक को स्टार्ट करके फरार हो जाता है । बाइक चोर यूपी 82 यू 9646 अपाचे मोटरसाइकिल को चुरा कर ले जाते हैं। घटना रात्रि 3:16 की बताई जा रही है।