- घर का ताला तोड़कर नगदी और आभूषण चोरी
- नौकर ने ही कर दिया विश्वासघात
आगरा (किरावली)। नवसृजित किरावली थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा किरावली में शनिवार सुबह चोरी की दो घटनाओं ने थाना पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी। दोनों ही घटनाएं व्यापारी वर्ग में हुई हैं, इसलिए थाना पुलिस भी फूंक फूंक कर कदम रख रही है।
पहली घटना मौहल्ला पैंठ गली, मस्जिद के पास रवि पुत्र राकेश अग्रवाल के घर में हुई है।
बीती रात्रि रवि अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाने हेतु घर पर ताला लगाकर भरतपुर गया था। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर देर रात्रि चोरी की घटना को अंजाम देते हुए ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। शनिवार तड़के राहगीरों ने घर का ताला टूटा देखा तो रवि को सूचना दी। अस्पताल से तुरंत घर पहुंचे रवि ने मौके पर हालात देखे तो पैरों तले जमीन खिसक गयी। घर का पूरा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। चोरों ने पूरे इत्मीनान से पूरे घर को खंगाल डाला। थाना पुलिस को सूचना दी। प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। रवि ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि 15 हजार की नगदी समेत लाखों रूपये कीमत के सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए हैं।
नौकर पर भरोसा करना पड़ा भारी
दूसरी घटना किरावली के प्रसिद्ध सीमेंट व्यवसायी सूरजभान अग्रवाल(कमलेश)की अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर पर हुई। विगत 25 जनवरी को सूरजभान का एक्सीडेंट होने पर वह अस्पताल में उपचाराधीन थे। उनकी गैरमौजूदगी में दुकान को विश्वासपात्र नौकर संचालित कर रहा था। बीते 2 जनवरी को सूरजभान अपनी दुकान पर पहुंचे तो दराज टूटी थी। 8 हजार की नकदी, 6मोबाइल समेत आवश्यक कागजात गायब थे। नौकर से फोन पर जानकारी की तो उसने अनभिज्ञता जताई। सीसीटीवी फुटेज में सारे मामले का भंडाफोड़ हो गया। नौकर द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ पूरी घटना को अंजाम दिया गया। सूरजभान द्वारा थाने पर नौकर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दोनों ही घटनाओं की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। शीघ्र ही घटनाओं का पर्दाफाश किया जाएगा।
उपेंद्र श्रीवास्तव-थाना प्रभारी, किरावली