Agra Crime: लगातार चोरियों से चौकन्ने ग्रामीणों ने खुद पकड़ा चोर

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

महुअर में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देते चोर की हुई जमकर पिटाई

मनीष अग्रवाल 

आगरा (किरावली)। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव महुअर क्षेत्र में हो रही चोरियों की वारदातों से चौकन्ने हुए ग्रामीणों ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया, इसकी बानगी बुधवार को दिखी, तब ग्रामीणों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देते चोर को दबोच लिया।

बताया जाता है कि गोपाल सिंह पुत्र राम सिंह के समस्त परिवारीजन बाजार में कपड़ों की खरीदारी हेतु गये थे। उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर चोरों ने घर पर धावा बोल दिया। घर में चोरी करने के बाद जैसे ही चोर निकलने की फिराक में थे, चौकन्ने ग्रामीणों ने चोरों को घेरने की कोशिश की। एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जबकि उसका दूसरा साथी घर से चुराया सामान लेकर फरार हो गया।

ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई लगाने के बाद किरावली थाना पुलिस को सूचित कर सौंप दिया। पकड़े गए चोर को पुलिस थाने ले आयी। उससे पूछताछ में अपना नाम देवेंद्र निवासी रायभा और साथी का नाम फरीद बताया। देवेंद्र के मुताबिक वह घरों की रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम देते थे। उधर गोपाल सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के मुताबिक 54 हजार की नकदी समेत सोने और चांदी के लाखों रूपये कीमत के आभूषणों को लेकर चोर फरार हुआ है।

पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है। विगत में हुई घटनाओं और उसके फरार साथी को पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
शिवेंद्र सिंह-चौकी इंचार्ज, किरावली

Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment