कमिश्नरेट लागू होने के बाद आगरा में मिली थी तैनाती
आगरा। आगरा कमिश्नरेट में डीसीपी सिटी के पद पर कार्यरत सूरज कुमार राय का तबादला हो गया है। उन्हें नई तैनाती के रूप में छठी वाहिनी पीएसी मेरठ के सेनानायक का कार्यभार सौंपा गया है।
आपको बता दें कि 2018 बैच के आईपीएस सूरज कुमार राय, आगरा में कमिश्नरेट लागू होने के बाद आए थे। शुरुआत में उनकी तैनाती डीसीपी हेडक्वार्टर के पद पर हुई थी, इसके बाद उन्होंने डीसीपी लाइन का भी कार्यभार संभाला। डीसीपी सिटी बनने के बाद ही उनकी कार्यक्षमता लोगों के सामने आई। एक कड़क अधिकारी के रूप में उन्होंने आगरा में अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने महत्वपूर्ण मामलों का खुलासा किया और अपराधियों को जेल भिजवाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।महत्वपूर्ण घटनाओं पर वह त्वरित संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश देते थे। सूत्रों के अनुसार, वह राजनीतिक दबाव से परे रहकर अपना कार्य करने में विश्वास रखते थे। प्रत्येक फाइल का गहनता से अवलोकन किया करते थे। यदि किसी घटना में अधीनस्थ पुलिसकर्मी की गलती होती थी तो फरियादियों के सामने ही उसे फटकार मिलती थी।