आगरा डॉक्टर पुलिस अभद्रता प्रकरण: नहीं बनी बात, एसीपी और इंस्पेक्टर ने माफी भी मांगी पर…नहीं तोड़ेंगे हड़ताल

Jagannath Prasad
2 Min Read
आईएमए भवन पर डॊक्टरों के बीच पहुंचे एसीपी आदित्य कुमार और सिकंदरा के इंस्पेक्टर नीरज शर्मा।

आगरा: आगरा के सिकंदरा थाने में एक चिकित्सक को हवालात में बंद किए जाने के मामले में विवाद गहरा गया है। एक ओर जहां आज शाम 4:00 बजे से डॉक्टरों की हड़ताल शुरू हो गई है, वहीं दूसरी ओर एसीपी और इंस्पेक्टर ने आईएमए भवन पहुंचकर डॉक्टरों से माफी मांगी, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। डॉक्टरों ने साफ कह दिया कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती, वे हड़ताल नहीं तोड़ेंगे।

जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी

डॉ. अविनाश सिंह के साथ हुई अभद्रता को लेकर आईएमए भवन पर आज भी चिकित्सकों की बैठक हुई जो घंटों तक चली। इसी बैठक में पहुंचे एसीपी आदित्य कुमार, इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा भी पहुंच गए। दोनों पुलिस अधिकारियों ने चिकित्सकों से पुलिस के बर्ताव को लेकर माफी मांगी। इस पर डॉक्टरों ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे उस महिला को भी यहां बुलाएं जिसकी गाड़ी से डॉ. अविनाश की गाड़ी टकराई थी तो दोनों पुलिस अधिकारी टालमटोल करने लगे। इसी बात पर चिकित्सक नाराज हो गए और हड़ताल का ऐलान कर दिया।

See also  अग्रवंशी महिलाओं ने रचाई हाथों पर मेहंदी

आईएमए भवन पहुंचे एसीपी आदित्य कुमार ने 24 घंटे के अंदर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

आगरा में पुलिस कमिश्नर द्वारा थानों के लिए लागू की गई शिष्टाचार नीति सिर्फ दिखावा साबित हो रही है। पुलिसकर्मी उसका पालन नहीं कर रहे। डॉक्टरों का कहना था कि आम आदमी को तो छोड़िए, चिकित्सक तक से अभद्रता कर उन्हें हवालात में ठूंस दिया गया। पुलिस कमिश्नर ने भी कहा था कि अगर शिष्टाचार नीति का पालन नहीं होगा तो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। अब सभी की निगाहें इसी पर टिकी हुई हैं कि क्या इस मामले में कोई कार्रवाई होगी।

See also  मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन सुविधाओं और निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

Also Read: आगरा में पुलिस ने डॉक्टर के साथ किया अपराधियों का सालुक, बरसाए थप्पड़, हवालात में ठूंसा… ये था मामला

See also  अक्षत कलश यात्रा में शामिल हुई स्कॉटलैंड से आई विदेशी महिला
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement