आगरा (अर्जुन ) : थाना ट्रांस यमुना और थाना खंडोली क्षेत्र के बंबा रोड स्थित आदर्श नगर में एक दबंग मकान मालिक ने वर्षों पुराने हरे शीशम के पेड़ को काटने का प्रयास किया। मकान मालिक ने अंधेरे का फायदा उठाकर पेड़ पर आरी चलवा दी।
सूत्रों के अनुसार, मकान मालिक अपने घर के सामने स्थित हरे शीशम के पेड़ को काटना चाहता था। उसने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पेड़ पर आरी चलवा दी। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे पेड़ काटते हुए देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर पेड़ काटने वाले व्यक्ति और मकान मालिक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी।
वन विभाग की लापरवाही
वन विभाग को सूचना दिए जाने के बावजूद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। वन विभाग की लापरवाही के कारण पेड़ काटने वाले व्यक्ति बच निकलने में सफल रहे।
स्थानीय लोगों का आक्रोश
स्थानीय लोगों ने वन विभाग की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वन विभाग पेड़ों की सुरक्षा के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है।