सिकंदरा। थाना क्षेत्र अंतर्गत रुनकता पुलिस की सक्रियता और तत्परता के चलते एक छात्रा को उसका गुम हुआ महंगा आईफोन वापस मिल सका। कमला नगर निवासी छात्रा खुशी अरोरा उत्तम इंस्टीट्यूट में बीबीए की परीक्षा देने के लिए आई थी। परीक्षा केंद्र जाते समय रास्ते में उसका आईफोन-13 और एयरपॉड्स कहीं गुम हो गए, जिससे वह काफी परेशान हो गई।
घटना के बाद छात्रा ने तुरंत रुनकता चौकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और लिखित तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक पवन कुमार गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुम हुए मोबाइल की हाईटेक तकनीकी के माध्यम से तलाश शुरू कराई। पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किए गए, जिसके परिणामस्वरूप मात्र दो दिनों के भीतर छात्रा का मोबाइल फोन और एयरपॉड्स बरामद कर लिए गए।बरामद सामान छात्रा को सकुशल सुपुर्द किया गया। अपना गुम हुआ कीमती सामान वापस पाकर छात्रा के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। छात्रा ने मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम के उपनिरीक्षक पवन कुमार गुप्ता व कांस्टेबल नरेंद्र सिंह का आभार जताते हुए रुनकता पुलिस की कार्यशैली की सराहना की है।
