मंडी मिर्ज़ा ख़ां मुख्य बाजार का वीडियो वायरल, व्यापारियों में दहशत का माहौल
फतेहपुर सीकरी। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र अंतर्गत मंडी मिर्ज़ा ख़ां मुख्य बाजार में शुक्रवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए हिंसक विवाद ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला करते हुए साफ नजर आ रहा है। घटनाक्रम में शामिल एक पक्ष जौताना गांव तथा दूसरा पक्ष खैरा गांव का बताया गया है।बीच बाजार खुलेआम हुई इस मारपीट ने व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं में भय का वातावरण पैदा कर दिया। वीडियो से यह स्पष्ट झलकता है कि बाजार में कानून-व्यवस्था को खुलेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है।मामले में पुलिस की कार्रवाई जानने के लिए थाना फतेहपुर सीकरी से संपर्क किया गया, लेकिन कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी। सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा रामप्रवेश गुप्ता को दो बार दूरभाष से संपर्क करने का प्रयास किया गया, किंतु कॉल नहीं जुड़ सकी। वॉट्सऐप पर भेजे गए संदेश का भी जवाब नहीं मिला।
सख्ती न दिखने से सवालों के घेरे में पुलिस : स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में तुरंत और कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता होती है, जिससे कानून-व्यवस्था का संदेश जाए। लेकिन थाना पुलिस के ढीले रवैये के चलते दबंगई बेखौफ नजर आ रही है।मारपीट में शामिल लोगों पर अब तक सख्त वैधानिक कार्रवाई न किए जाने से थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।लोगों की यह भी मांग है कि बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।अब देखना होगा क्या स्थानीय थाना पुलिस इन पर क्या कार्यवाही करेगी,क्योंकि वीडियो को नए कानून में डिजिटल साक्ष्य का दर्जा दिया गया है,क्या इनकी पहचान कर इन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
