आगरा : फतेहपुर सीकरी को मिल सकती है केंद्रीय विद्यालय की सौगात,विधायक बाबूलाल के प्रयास लाए रंग

Jagannath Prasad
2 Min Read
आगरा : फतेहपुर सीकरी को मिल सकती है केंद्रीय विद्यालय की सौगात,विधायक बाबूलाल के प्रयास लाए रंग

नगला सिकरवार में चिन्हित भूमि पर अब अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा

किरावली (आगरा)।फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र को शीघ्र ही केंद्रीय विद्यालय की सुविधा मिल सकती है। वर्षों से लंबित इस मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल की पहल रंग लाती नजर आ रही है। विकास खंड अकोला के ग्राम नगला सिकरवार में विद्यालय निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है। अब इस भूमि को केंद्रीय विद्यालय के नाम हस्तांतरित करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) का इंतजार है।

फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में फिलहाल कोई केंद्रीय विद्यालय नहीं है, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अन्य क्षेत्रों की ओर जाना पड़ता है। विधायक चौधरी बाबूलाल ने इस विषय को अगस्त 2022 में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के समक्ष गंभीरता से उठाया था। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की टीम ने अछनेरा देहात क्षेत्र में भूमि का निरीक्षण किया, लेकिन वह भूमि तकनीकी मापदंडों पर खरी नहीं उतरी।इसके बाद नगला सिकरवार गांव में जूनियर हाईस्कूल के नाम दर्ज गाटा संख्या 331 में स्थित 6.0490 हेक्टेयर भूमि को वैकल्पिक रूप से प्रस्तावित किया गया। भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया के तहत उप जिलाधिकारी किरावली से रिपोर्ट तलब की गई, जिसमें इसे जिला पंचायत की भूमि बताया गया। हालांकि 1 जून 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आगरा ने सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज को पत्र भेजकर स्पष्ट किया कि उक्त भूमि जूनियर हाईस्कूल के नाम पर दर्ज है और इस पर जिला पंचायत का कोई स्वामित्व नहीं है।विधायक बाबूलाल ने पुनः अनुरोध किया है कि इस मामले में शीघ्र निर्णय लेते हुए चिन्हित भूमि को केंद्रीय विद्यालय के नाम स्थानांतरित किया जाए, जिससे फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उत्कृष्ट शैक्षणिक अवसर उपलब्ध हो सकें।क्षेत्रीय लोगों में चर्चा है कि यदि यह प्रस्ताव मंजूरी पाता है, तो यह विद्यालय पूरे क्षेत्र के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सिद्ध होगा।

See also  आगरा न्यूज: राम सहाय यादव का बढ़ा कद, समाजवादी पार्टी से बनाया गया प्रदेश सचिव
See also  झाँसी: NCC के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में फायरिंग और अग्निशमन का विशेष प्रशिक्षण
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement