अग्र भारत संवाददाता
किरावली। तहसील क्षेत्र के बाकंदा खास गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब खेलते-खेलते गांव का एक पांच वर्षीय मासूम बच्चा अचानक कुएं में जा गिरा। कुएं में पानी भरा होने के कारण स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।लगभग तीन घंटे बितानेबके बाद भी तलाश पूरी नहीं हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर थाना किरावली पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया,मौके पर डूबा गोताखोरों को बुलाया गया है। पुलिस की निगरानी में दो पंप सेट और दो ट्रैक्टरों की मदद से कुएं से पानी निकालने का काम तेज गति से किया जा रहा है।लेकिन पानी का स्तर कम नहीं होने पर तीसरे पंप सेट को लगाया जा रहा है।एसडीएम किरावली सहित राजस्व विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम कुएं की गहराई का निरीक्षण कर रही है और बच्चे को सुरक्षित निकालने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कुएं में उतरने के लिए सीढ़ी और रस्सियों का प्रयोग किया जा रहा है।घटना के बाद मासूम के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजन बदहवास हैं, जबकि ग्रामीण बच्चे की सकुशल वापसी के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान में एनडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग भी की है।कुएं के चारों ओर भारी भीड़ जुट गई है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके को रस्सियों से घेरकर बैरिकेडिंग कर दी है, ताकि बचाव कार्य में किसी तरह की बाधा न हो। अधिकारियों का कहना है कि बच्चे को सकुशल बाहर निकालने तक रेस्क्यू अभियान लगातार जारी रहेगा।
