आगरा। फतेहपुरसीकरी विधानसभा के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान की पत्नी शांति देवी का सोमवार की सुबह निधन हो गया।शांति देवी पिछले पांच माह से अस्वस्थ थीं। उनकी उम्र 75 वर्ष की थीं। शांति देवी के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान के निवास पर शोक व्यक्त करने वाले लोगों का तांता लगा हैं। पूर्व मंत्री जीवन में सफल होने का श्रेय पत्नी शांति देवी को देते थे । इसलिए शांति देवी के नाम से कई प्रतिष्ठान खोले ।
उनका अंतिम संस्कार आज 23 अक्टूबर को जगनेर-तांतपुर रोड पर शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज, नौवां मील स्थित कृषि फार्म पर अपराह्न तीन बजे किया जायेगा। अंतिम दर्शन यात्रा हसनपुरा, लोहामंडी स्थित आवास से करीब दो बजे प्रस्थान करेगी।