आगरा: युवती ने पढ़ाई के लिए लगाई गुहार, परिजन बना रहे थे देह व्यापार का दबाव

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा: शहर के सदर थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपनी मां, नानी, मामी और दो बहनों के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि वह पढ़ाई कर अपना भविष्य बनाना चाहती है, लेकिन उसके परिजन उसे जबरन देह व्यापार जैसे गलीज धंधे में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं।

युवती ने गुम्मट तख्त पहलवान, देवरी रोड निवासी होने का उल्लेख करते हुए बताया कि परिवार वालों द्वारा मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न की वजह से उसे कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

See also  किरावली में सटोरिया और वाहन चोर दबोचा

🔸 झूठे मुकदमे का भी लगाया आरोप

युवती ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां ने एक युवक के खिलाफ झूठा दुराचार का केस दर्ज कराया, और पैसों की मांग की। जब उसने विरोध किया, तो मां ने उसका ही अपहरण दिखाकर पुलिस में शिकायत कर दी। हालांकि, पीड़िता ने पुलिस के सामने बयान देकर इस कहानी को झूठा बताया।

🔸 पीजी में रहकर कर रही है पढ़ाई

वर्तमान में पीड़िता अपने परिवार से अलग एक पेइंग गेस्ट (PG) में रह रही है और पढ़ाई जारी रखना चाहती है। उसने अदालत से अपील की है कि वह उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करे और उसके खिलाफ परिवार वालों की साजिश पर कार्रवाई करे।

See also  एनडीआरएफ महानिरीक्षक वाराणसी दौरे पर

🔸 11 अप्रैल तक पुलिस से मांगी गई रिपोर्ट

सीजेएम अचल प्रताप सिंह ने युवती के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए थाना सदर बाजार से 11 अप्रैल, 2025 तक रिपोर्ट तलब की है। अब देखना यह होगा कि अदालत इस संवेदनशील प्रकरण में क्या कदम उठाती है।

See also  आवास विकास परिषद ने पुराने अवैध निर्माणों को लेकर जारी किए नोटिस, आखिर कैसे बन गई बड़ी-बड़ी रोड किनारे अवैध बिल्डिंग?
Share This Article
Leave a comment