आगरा जीआरपी ने गुम हुए 721 मोबाइल फोन कीमत एक करोड़ 44 लाख 20 हजार रुपये किए बरामद

MD Khan
2 Min Read

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जीआरपी ने एक विशेष अभियान चलाकर अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने में गुम हुए 721 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत एक करोड़ 44 लाख 20 हजार रुपये है।

इस अभियान के तहत जीआरपी ने सर्विलांस और थानों से संयुक्त टीमें बनाईं। इन टीमों ने अथक प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों और अन्य राज्यों से गुम/चोरी हुए मोबाइल फोनों को बरामद किया।

बरामद किए गए मोबाइल फोनों में अधिकांश अच्छे ब्रांड जैसे OnePlus, Samsung, iPhone आदि के हैं। इन मोबाइल फोनों को आज दिनांक 9 जनवरी 2024 को उनके स्वामियों को बुलाकर सुपुर्द किया जाएगा।

See also  आगरा ब्रेकिंग: यमुना में कूदकर युवक ने दी जान

जीआरपी के इस अभियान से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। इससे उन्हें अपने गुम हुए मोबाइल फोन वापस मिलने की उम्मीद है।

सर्विलांस टीम ने खोज निकाले 721 मोबाइल

एसपी जीआरपी आदित्य ने बताया के इन 721 मोबाइलों की कीमत 1 करोड़ 44 लाख रुपये है। इसमें आगरा रेल डिवीजन के सभी जीआरपी थाना प्रभारी सहित सर्विलांस टीम का बड़ा योगदान है। प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आगरा जीआरपी टीम द्वारा 721 बरामद मोबाइलों में मथुरा टीम ने 277, आगरा कैंट जीआरपी 116, अलीगढ़ 74, कासगंज 60, टूंडला-59 मोबाइल बरामद किए हैं। इस दौरान सबसे अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन मथुरा के उप निरीक्षक अमित ने 80 मोबाइल, फिरोजाबाद के राजेश सिंह ने 68 मोबाइल बरामद किए हैं। इन दोनों ही उप निरीक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

See also  सीसीटीवी कैमरे ने पकड़ा! मरीजों को भूल फोन पर मस्त डॉक्टर, सीएमएस ने लगाई फटकार

 

See also  पीएचडी की मानक उपाधि से विभूषित हुए डॉ राजेश मुंद्रा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement