आगरा: यहां पर फोन करना है बेकार, बिल भुगतान ना होने पर फोन पड़ा है बीमार ,इस कार्यालय का है मामला

Jagannath Prasad
2 Min Read
आगरा: यहां पर फोन करना है बेकार, बिल भुगतान ना होने पर फोन पड़ा है बीमार ,सीडीओ कार्यालय की अव्यवस्थाओं की खुली पोल

  सीडीओ कार्यालय की अव्यवस्थाओं की खुली पोल ,पटलों से दो बजते ही नदारद दिखने लगे बाबू

आगरा। किसी भी जनपद का विकास भवन, उस जनपद का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण कार्यालय होता है। जनपद में संचालित समस्त योजनाओं के क्रियान्वन का जिम्मा भी इसी कार्यालय पर होता है।

कार्यालय पर लगे डॉट फोन पर सेवाएं बाधित

आपको बता दें कि आगरा के संजय प्लेस स्थित विकास भवन कार्यालय में शनिवार दोपहर अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली। मुख्य विकास अधिकारी के अधीन उनके स्टेनो के सामने रखे डॉट नंबर के फोन को, फोन मिलाने पर उसका जो जवाब आया, उसको सुनकर दिमाग की सारी बत्ती गुल हो गई। बताया जाता है कि मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के डॉट फोन नंबर 05622851616 का बिल भुगतान ही नहीं हुआ है। जिसकी वजह से सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा इस फोन नंबर की सेवाओं को बाधित कर दिया गया है। इसी कार्यालय के ऊपर प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय का हाल भी कुछ जुदा नहीं था। दोपहर 2 बजे के बाद अधिकांश पटलों के बाबू मौके से नदारद हो चुके थे। फरियादियों को कोई भी बाबू संतुष्टिजनक तरीके से कुछ भी बताने वाला कोई नहीं दिख रहा था।

दोपहर दो बजे के बाद खाली कुर्सी,पटल बाबू नदारद

शासन की नीतियों को लगाया जा रहा पलीता

मुख्य विकास अधिकारी के अधीन कार्यालय का फोन का बिल भुगतान नहीं होना बेहद गंभीर विषय है। दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने कार्यों हेतु जानकारी प्राप्त करने के लिए इसी फोन का सहारा लेना पड़ता है। जब इस पर फोन मिलाने पर फोन नहीं मिल पाता तो उनके सामने असहज स्थिति पैदा हो जाती है। प्रदेश सरकार का निर्देश है कि किसी भी आपात स्थिति में कार्यालय के दूरभाष नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जब उस दूरभाष नंबर पर बात नहीं हो पाएगी तो शासन की नीतियों को पलीता लगना तय ही है।

Share This Article
Leave a comment