आगरा उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति की बैठक

आगरा उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति की बैठक

MD Khan
By MD Khan
2 Min Read

आगरा: सिविल कोर्ट आगरा में आगरा उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र लाखन एवं अरुण पचौरी ने संयुक्त रूप से की।

सभी अधिवक्ताओं ने जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट को लागू करवाने के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करने का संकल्प लिया। सभी ने कहा कि आगरा में जसवंत सिंह आयोग के अनुसार खंडपीठ लेकर रहेंगे। कुछ स्वयंभू पदाधिकारी संघर्ष समिति संगठन को लगातार कमजोर कर रहे हैं। इन स्वयंभू पदाधिकारी लंबे समय से पद नहीं छोड़ रहे हैं। इनकी पद पर लगता बने रहने की लालसा की वजह से खंडपीठ आंदोलन लगातार कमजोर हो रहा है। ऐसे पद के लालची लोगों से संघर्ष समिति को मुक्त करना होगा तभी जाकर यह आंदोलन मजबूत हो पाएगा।

See also  जमीनी विवाद में घायल युवक की मौत, थाने के सामने ग्रामीणों ने शव रखकर किया रोड जाम 

संघर्ष समिति में लंबे समय से जो स्वयंभू पदाधिकारी बने हुए हैं और किसी भी कीमत पर पद को छोड़ना नहीं चाहते हैं, ऐसे स्वार्थी लोगों से संघर्ष समिति के संगठनों को मुक्त कराकर सर्वसम्मति से संघर्ष समिति के पदाधिकारी घोषित किए जाएंगे। बैठक का संचालन मनीष सिंह एडवोकेट ने किया।

ये रहे उपस्थित

  • शैलेंद्र रावत
  • चौधरी अजय सिंह
  • सर्वेश कुलश्रेष्ठ
  • हेमंत भारद्वाज
  • मुकेश शर्मा
  • आधार शर्मा
  • आनंद शर्मा
  • हरीश पचौरी
  • विजेंदर राठौर
  • चंद्रशेखर तिवारी
  • केशव वशिष्ठ
  • मनीष सिंह (एडवोकेट)

See also  आरएसएस कार्यालय में हथगोला मिलने से हड़कंप, पुलिस ने किया निष्क्रिय
Share This Article
1 Comment