Agra High Profile Land Case Update : आगरा में आबकारी निरीक्षक निलंबित, जगदीशपुरा जमीन विवाद में चौकी इंचार्ज पर भी शक

MD Khan
By MD Khan
2 Min Read
एसओ जितेंद्र कुमार

आगरा। आबकारी आयुक्त डा. सेंथिल पांडियन सी. ने सेक्टर चार के निरीक्षक त्रिभुवन सिंह हयांकी को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की रिपोर्ट पर की गई। जगदीशपुरा में करोड़ों रुपये की चार बीघा जमीन कब्जाने और फर्जी केस में बेगुनाहों को जेल भेजने के मामले में यह कार्रवाई हुई है।

पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने विगत नौ अक्टूबर की सुबह छह बजे जगदीशपुरा में चार बीघा जमीन पर बने जर्जर मकान में छापा मारा था। टीम ने पूनम, पुष्पा और फुरकान को गिरफ्तार किया था। अंग्रेजी शराब की बोतल और ढक्कन बरामद किए थे। यह चंडीगढ़ मार्का की थी। अवैध शराब की आपूर्ति कहां से हो रही थी। इसकी कोई भी जांच नहीं की।

See also  युवा पीढ़ी में संस्कृति और संस्कार के संचार को इस्कॉन कराएगा गीता ओलम्पियाड

मामला सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में जांच के लिए डीएम भानु चंद्र गोस्वामी को पत्र लिखा था। डीएम ने संयुक्त मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सिंह को जांच के आदेश दिए थे। बुधवार को अधिकारी ने जांच कर रिपोर्ट दे दी। इसमें आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह हयांकी को प्रारंभिक रूप से दोषी पाया गया। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने आबकारी आयुक्त को रिपोर्ट भेज दी। आबकारी आयुक्त ने निरीक्षक को निलंबित कर दिया।

आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह हयांकी ने शुक्रवार को आबकारी आयुक्त को एक आडियो दिया। इसमें जगदीशपुरा के चौकी इंचार्ज अनुज कुमार ने नौ अक्टूबर को कॉल किया था। इसमें कहा था कि जल्दी से आ जाओ, भारी मात्रा में शराब मिलेगी। चौकी इंचार्ज के फोन के बाद ही आबकारी टीम संबंधित भवन में पहुंची थी। आबकारी आयुक्त ने यह ऑडियो जिलाधिकारी को भेजा है।

See also  पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी एक ही मकान कई बार आवंटित

ऑडियो के आधार पर चौकी इंचार्ज अनुज कुमार पर भी शक है। आबकारी आयुक्त ने चौकी इंचार्ज की भी जांच के आदेश दिए हैं।

See also  नारी शक्ति वन्दन अधिनियम से मिलेंगे नवीन अवसर: बेबी रानी मौर्य
Share This Article
Leave a comment