Agra High Profile News: Honeymoon के लिए गए शिमला, पत्नी से रखी ऐसी डिमांड, मना करने पर दी सजा

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक ऐसा हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के एक बड़े घराने की बेटी को सुहागरात पर दूल्हे ने जमकर पीटा। जिस दुल्हन को हनीमून पर शिमला लेकर गया था, उसकी जगह पूर्व प्रेमिका से प्यार की बातें कर रहा था। दुल्हन ने जब उसे पकड़ा तो सारी हदें पार कर दीं। इतना पीटा कि होटल वालों को उसे बचाने के लिए आना पड़ा। सुहागरात तो पूरी हुई नहीं, अगले दिन ही दुल्हन वापस आ गई। आरोप ये भी है कि पति कनाडा में घर खरीदने के लिए 50 लाख की डिमांड कर रहा था, जिसे न मानने पर वह गुस्सा हो गया और उसके सामने ही पूर्व प्रेमिका से बात करने लगा।

See also  मेमोरी को बूस्ट करने में करेगी मदद “ट्रेन योर ब्रेन सीरीज-1” पुस्तक, विमोचन 19 को

ये है पूरा मामला
मामला थाना हरीपर्वत क्षेत्र के एक बड़े घराने का है। अप्रैल 2022 में युवती की शादी पंच सितारा होटल में हुई थी। 10 दिन बाद दूल्हा-दुल्हन हनीमून पर शिमला गए थे। दोनों वहां एक रिसोर्ट में रुके। सुहागरात के दौरान जब दूल्हे को अपनी दुल्हन के साथ होना था, तब वो अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर मीठी-मीठी बातें कर रहा था। दुल्हन ने देखा तो उसके सपने टूट गए। जब उसने विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी के बाद हंगामा हो गया। दूल्हे ने दुल्हन को जमकर पीटा। इस दौरान होटल वालों ने दुल्हन को बचाया। उनको अलग-अलग कमरा देकर रोका गया।

अगले ही दिन दोनों वापस आगरा लौट आए। दुल्हन का आरोप है कि सुहागरात पर दूल्हे ने कनाडा में मकान खरीदने के लिए 50 लाख की डिमांड भी की थी, मना करने पर पति उससे गुस्सा हो गया था। ननद ने भी शादी में चढ़ाए जेवर उतारकर अपने पास रख लिए थे। वो सबकुछ सह रही थी, मगर पति शराब पीने का आदी है, जिसने गर्लफ्रेंड के सामने भी उसकी बेइज्जती की। वहीं ससुर पागल बताकर ननद से नींद की गोलियां दिला देता था। घरवालों के समझाने पर भी ससुराल वालों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया।

See also  UP Police : यूपी के इस जिले में कई थानाध्यक्षों पर गिरने वाली है जांच, जल्द छिनेगी कुर्सी- SSP ने बना ली लिस्ट

उसने बताया कि दिसंबर 2022 में पति उसे छोड़कर कनाडा चला गया। व्हाट्सएप पर जब भी उससे बात करता, तो अभरद्रता करता। जनवरी 2023 में वापस आया तो फिर से उत्पीड़न करने लगा। इतना ही नहीं दूसरी शादी की धमकी देने लगा। फरवरी में वह अपने मायके चली गई, तो पति वहां भी आ गया और उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सारी उम्मीदें खत्म होने पर विवाहिता ने थाना हरीपर्वत में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

पीड़िता ने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दहेज उत्पीड़न, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्य संकलन कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद कुमार
प्रभारी निरीक्षक थाना हरीपर्वत

See also  जैत पुलिस ने जुआ खेलते 21 लोगों को किया गिरफ्तार, 2.97 लाख रुपये बरामद
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment