आगरा: आगरा में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। थाना सैयां क्षेत्र के नगला केहरी गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो कार को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।