आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के शाहगंज क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा नारीपुरा-जगनेर रोड पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी।
सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे बुजुर्ग
जानकारी के अनुसार, नारीपुरा निवासी मूवीन अब्बास (बुंदू खान अब्बास के पुत्र) और उनके पड़ोसी छोटे खां अब्बास (इमाम बख्श अब्बास के पुत्र) खेरिया मोड़ जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी मालपुरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (संख्या आरजे 11 जीडी 2568) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनों बुजुर्गों को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों, परिजनों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने मूवीन अब्बास को मृत घोषित कर दिया, जबकि छोटे खां अब्बास जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। मूवीन अब्बास की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा, सड़क जाम करने का प्रयास
मृतक मूवीन अब्बास के पुत्र यासीन अब्बास ने ट्रक चालक के खिलाफ शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना की जानकारी मिलने पर वंचित समाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रत्याशी एडवोकेट नवाब गुल चमन शेरवानी मृतक के परिजनों से मिले और उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान कुछ लोगों ने मुआवजे की मांग और आक्रोश में जगनेर रोड जाम करने का प्रयास भी किया। हालांकि, वहां मौजूद पूर्व सांसद प्रत्याशी गुल चमन शेरवानी ने लोगों से कानून अपने हाथ में न लेने की अपील करते हुए उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया।
शोक व्यक्त करने पहुंचे विभिन्न संगठनों के सदस्य
इस दुखद घटना पर विभिन्न संगठनों के कई सदस्य और स्थानीय नेता मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। इनमें वंदे मातरम यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष सैयद रजब अली, महानगर अध्यक्ष वाजिद अब्बास, साथ ही रसीद अब्बास, शराफत अली, सलमान मलिक, चौधरी अफजल कुरेशी, गुल वतन शेरवानी, सोहेल खान, रवि कुमार अंबेडकर, राजेश गौतम एडवोकेट, सोनू अग्रवाल, श्रेयांश गौतम एडवोकेट, शरीफ मुल्लाजी और चमन मंसूरी, सैयद आरिफ अहमद आदि शामिल थे।