टेसू झेंझी की बिक्री बढ़ी,टेसू राजा की कीमत 5100 सो रूपए तक पहुंची।
अग्र भारत समाचार की जागरूकता से देहातों में टेसू झेझी की बिक्री बड़ी त्यौहार में आई रौनक।
फतेहाबाद:– अग्र भारत समाचार ने कुछ दिन पहले टेसू झेंझी का त्यौहार-धीरे धीरे कम होता जा रहा था। इसकी पहल अग्र भारत न्यूज़ ने की और एक जन जागरूक समाचार लगाया। वह जन जागरूक समाचार जनता तक पहुंचाया और जनता ने समाचार को पढ़ा समाचार पढ़ते ही लोगों के अंदर उत्साह एवं जागरूकता आई और टेसू झेंझी की बिक्री दसवीं पर दिनभर दुकानों पर खरीदने की भीड़ जुटी रही। इस तरह लोगों के अंदर उत्साह बड़ा टेसू राजा यानी बरफरी की कहानी समझी और जनता ने टेसू झेंझी को बाजारों से खरीद कर परम्परा प्रारम्भ होती दिखी।टेसू झेंझी मोहल्ले गली गलियारों के अंदर बनाने वाले लोगों में उत्साह बड़ा और टेसू झेंझी बनाकर बड़ी मात्रा में बाजारों में बिकने लगे इसकी रौनक दिन भर रही है।
फतेहाबाद क्षेत्र के वाजिदपुर किसान राकेश ने टेसू झेंझी राजा का निर्माण किया और जिसकी कीमत 5100 सौ रुपए रखी। इस तरह टेसू राजा को देखने के लिए फतेहाबाद के आसपास के लोगों की दिन भर भीड़ रही है। इस तरह से किसान राकेश के दिनभर बडे टेसू राजा के तीन पीस व सेकडो छोटे-छोटे टेसू झेंझी की बिक्री हुई। जिससे किसान राकेश के घर में बड़ी ही खुशी देखने को मिली।