Up news:आगरा। जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणाम में मोशन अकेडमी के छात्रो का शहर में रहा दबदवा। मोशन अकेडमी के छात्र तन्मय अग्रवाल ने आईआईटी की जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2025 के परिणाम 139वीं रैंक हासिल कर आगरा मंडल में टॉपर बनने का खिताब हासिल किया। मोशन अकेडमी आगरा से 48 छात्रों का चयन आईआईटी-एडवांस परीक्षा में हुआ।
टॉप रैंक की बात करें तो मोशन अकेडमी आगरा से तन्मय अग्रवाल रैंक-139, आदित्य राज रैंक 149, अंकित रैंक-309, पवन अग्रवाल रैंक-542, चौधरी समीर रैंक-762, तनिष्क रैंक-1316, कृष्णा शर्मा रैंक 1364, अर्चित बंसल रैंक 1672, भूमी बंसल रैंक-1941, नितेश प्रताप रैंक-2388, मोशन अकेडमी आगरा के कुल 48 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफलता पाकर अपने माता-पिता और मोशन अकेडमी का नाम रौशन किया।
छात्रो ने अपनी इस बेहतरीन सफलता का श्रेत्र मोशन अकेडमी की आईआईटीअन फैकल्टी टीम के साथ साथ संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अरूण शर्मा को दिया। संस्थान की ब्रॉच मैनेजर सुजाता शर्मा ने परीक्षा में सफल छात्रों को मिठाई खिलाई और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही संस्थान के जॉइन्ट डायरेक्टर विशाल शर्मा ने सफल छात्रों को बधाई देते हुऐ कहा की मोशन अकेडमी के दोनों एम. जी. रोड आगरा व नेहरू एन्कलेव चौराहा, 100 फुटा रोड राजपुर, ताजनगरी ब्रॉचों पर दिनांक 05 व 08 जून से आईआईटी व नीट के नये बैचों का शुभारंभ होने जा रहा हैं। इच्छुक छात्र मोशन अकेडमी से आईआईटी-जेईई व नीट की तैयारी करने के लिए निम्न 9719905151 व 9997263131 मोबाइल नंम्बर पर संम्पर्क करें।