आगरा :कागारौल पुलिस की बेहतर पुलिसिंग पस्त, चोर मस्त,तीन दिन में दो बड़ी चोरी की वारदात, तीन महीने में चार वारदातें दे चुकी हैं दस्तक

Jagannath Prasad
4 Min Read
आगरा :कागारौल पुलिस की बेहतर पुलिसिंग पस्त, चोर मस्त,तीन दिन में दो बड़ी चोरी की वारदात, तीन महीने में चार वारदातें दे चुकी हैं दस्तक

आगरा पुलिस का हाईटेक सिस्टम चोरों का सुराग लगाने में नाकाम

आगरा। जनपद के थाना कागारौल क्षेत्र के ग्राम इकरामनगर और बानपुर में तीन दिन के भीतर दो बड़ी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं, बीते तीन महीनों में ग्राम लोरिया और मसेल्या सहित चार बड़ी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।बेहतर पुलिसिंग और हाईटेक निगरानी सिस्टम का दावा करने वाली आगरा पुलिस अभी तक इन चोरियों के सुराग तक नहीं पहुंच सकी है। ताजा घटना बीती रात ग्राम बानपुर में सामने आई, जहां चोर लाखों के जेवरात व नगदी समेटकर फरार हो गए। वहीं, कागारौल पुलिस की कार्यवाही महज मुकदमा दर्ज करने तक सीमित रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात्रि ग्राम बानपुर निवासी प्रवीण पुत्र जगदीश सिंह के घर में उस समय चोरी हुई जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। चोरों ने ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया और लाखों के जेवरात व ₹35,000 नगद पर हाथ साफ कर फरार हो गए। सुबह जब स्वजनों ने मुख्य द्वार का टूटा ताला देखा तो अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना कागारौल में तहरीर दी है।

See also  आगरा में रेलवे भूमि की नीलामी के विरोध में रिवर कनेक्ट अभियान द्वारा ज्ञापन सौंपा, सिटी फॉरेस्ट विकसित करने की मांग

बानपुर गांव में प्रवीन के घर चोरी के बाद बिखड़ा पड़ा समान

चार बड़ी वारदात

वारदात संख्या 1: ग्राम लोरिया
29/30 मार्च 2025 की रात लगभग 1 बजे बिजली गुल होने के कारण परिवार के लोग बाहर सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने अलमारी से तीन सोने की अंगूठियाँ, एक मंगलसूत्र, तीन नगमाला, तीन जोड़ी सोने की चूड़ियाँ, दो कोदनी, 14 चांदी के सिक्के, 25 जोड़ी बिछुए, चार जोड़ी तोड़ियाँ, एक सोने का टोकस और गुल्लक में रखे ₹3,000 नकद चोरी कर लिए। इस संबंध में पुलिस ने 1 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया, लेकिन खुलासा आज तक नहीं हो सका।

वारदात संख्या 2: ग्राम मसेल्या
4 अप्रैल 2025 की रात अज्ञात चोर सुभाष चंद्र चाहर के घर में घुसे। उन्होंने लाइसेंसी रायफल (.315 बोर), 30 जिंदा कारतूस, दो सोने के हार, दो जंजीरें, आठ चूड़ियाँ, चार अंगूठियाँ, दो बालियाँ, एक लॉकेट, मंगल टीका, चाँदी की कंधोनी, 12 जोड़ी बिछुए, छह सिक्के, चार जोड़ी तोड़ियाँ, दो जोड़ी पायल और ₹5,70,000 नकद चोरी किए। सुबह 3:30 बजे पीड़ित जागे तो कमरे की कुंडी बाहर से बंद पाई और ताले टूटे मिले। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन संदिग्धों की तलाश अब तक अधूरी है।

See also  मायावती के भाई का बढ़ा कद, लखनऊ में BSP की मीटिंग में लिए गए ये बड़े फैसले; आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया

वारदात संख्या 3: ग्राम इकरामनगर
21-22 जून 2025 की दरम्यानी रात 1 से 3 बजे के बीच सत्यवीर सिंह के घर से 6 तोला सोने की 8 चूड़ियाँ, 1 हार, झाले, चौक्स, 2 लर, 1 मंगलसूत्र, 5 अंगूठियाँ, 1 टीका, 1 करधनी, 10 जोड़ी तोड़ियाँ, 10 जोड़ी बिछुए, ₹1,40,000 नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई दस्तावेज चोरी हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, परंतु कोई ठोस सुराग नहीं मिला।

वारदात संख्या 4: ग्राम बानपुर (हालिया घटना)
बीती रात्रि मंगलवार को प्रवीन पुत्र जगदीश सिंह के घर चोरों ने धावा बोला। लगभग 6 तोले सोने के आभूषण, 500 ग्राम चांदी की चूड़ी और ₹35,000 नकद चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए। पुलिस मात्र औपचारिकता निभाते हुए जांच में लगी है।

See also  सैनिक नगर की जनता को जलभराव और गन्दगी से मिली निजात, कैबिनेट मंत्री ने सैनिक नगर में किया विकास कार्य का लोकार्पण

इनका कहना है।

“चोरी की घटनाओं के संदर्भ में टीम गठित कर दी गई है। चोरों की तलाश जारी है, जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा। पूर्व की घटनाओं की भी समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।”

सहायक पुलिस आयुक्त सैंया सुकन्या शर्मा

See also  मायावती के भाई का बढ़ा कद, लखनऊ में BSP की मीटिंग में लिए गए ये बड़े फैसले; आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement