हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी शराब, कीमत करीब 25 लाख रुपये
आगरा। कमला नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का बड़ा खुलासा करते हुए एक कैंटर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 24.36 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त नगर सोनम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया आज लभभग 11 बजे वॉटरवॉक्स फ्लाई ओवर के पास से जाते समय मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कमला नगर पुलिस ने एक कैंटर को रोका, जिसमें 341 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली। यह शराब हरियाणा से बिहार के छपरा ले जाई जा रही थी।शराब को पशु के चुनी आहार के नीचे छिपाकर तस्करी की जा रही थी, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और कैंटर को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुलदीप पुत्र पीतम सिंह निवासी जनपद बागपत और संदीप पुत्र साहब सिंह निवासी हरियाणा के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल हैं।कमला नगर पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।