सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, कई बार वीडियो कॉल कर दिखाया बच्चे का चेहरा
पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौके पर, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अग्र भारत संवाददाता,
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर में शुक्रवार दोपहर एक मासूम के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई। ज्वैलर्स के पांच वर्षीय बेटे को दो अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। पूरी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता से मोबाइल पर मैसेज भेजकर ढाई लाख रुपए की फिरौती मांगी और कई बार वीडियो कॉल कर बच्चे का चेहरा भी दिखाया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुशील नगर निवासी सोनू पुत्र निहाल सिंह वर्मा की प्रकाश नगर में राधे राधे ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। सोनू अपने माता-पिता से अलग दूसरी गली में रहते हैं। शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे उनका 5 वर्षीय बेटा जय वर्मा पैदल ही अपने बाबा के घर जा रहा था। लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। कुछ देर बाद जब जय की दादी ने अपने घर से सोनू के घर आकर बच्चे के बारे में पूछा, तो सोनू की पत्नी कामिनी ने बताया कि जय तो आपके घर गया है। बच्चे के न पहुंचने की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए।जब परिजन जय की तलाश में निकले, उसी दौरान सोनू के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि बच्चे का अपहरण कर लिया गया है, और उसे छोड़ने के लिए ढाई लाख रुपए की फिरौती चाहिए। यह पढ़कर पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही थाना एत्माद्दौला पुलिस और अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। सोनू के घर के पास लगे कैमरे में बच्चा अपनी दादी के घर की ओर जाता दिखाई दे रहा है, लेकिन कुछ देर बाद एक युवक उसे पैदल अपने साथ ले जाता नजर आया। सूत्रों के अनुसार, अपहरणकर्ता का एक साथी एक्टिवा स्कूटर पर कुछ दूरी पर खड़ा था, जिसके बाद दोनों बच्चे को लेकर फरार हो गए।वहीं सूत्रों की मानें तो अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए कई बार वीडियो कॉल भी किया, जिसमें बच्चे का चेहरा दिखाया गया। उन्होंने पैसे देने के लिए सुल्तानगंज की पुलिया पर आने की बात कही। फिलहाल पुलिस टीमें बच्चे की तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई हैं।
