आगरा : किरावली पुलिस ने सब्जी मंडी चौराहे से अतिक्रमण हटवाया

Jagannath Prasad
2 Min Read
किरावली सब्जी मंडी चौराहे पर अतिक्रमण हटाता पुलिसकर्मी

किरावली। थाना पुलिस ने आमजन की सुविधा और यातायात सुगमता को ध्यान में रखते हुए शनिवार को कस्बा स्थित सब्जी मंडी चौराहे पर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की। हाइवे किनारे लग रही नाश्ते आदि की दुकानों को हटाकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

बताया जाता है कि चौराहे पर लगने वाली दुकानों के कारण मुख्य मार्ग पर आए दिन जाम की स्थिति बन जाती थी। यहां से होकर आगरा–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है, जिससे न केवल स्थानीय लोग बल्कि दूरगामी वाहन चालकों को भी परेशानी होती थी। इसी मार्ग पर सरकारी अस्पताल भी स्थित है, जहां जाम की वजह से मरीजों और एंबुलेंस को आवाजाही में कठिनाई होती थी।इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजक अश्वनी कुमार ने थाना पुलिस को शिकायत दी थी। उनका कहना था कि चौराहे पर दुकानें लगने से आए दिन अव्यवस्था और जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।किरावली थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। इस दौरान कस्बा इंचार्ज सतीश सोलंकी, उपनिरीक्षक हिमांशु गुर्जर सहित पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने चौराहे से अवैध अतिक्रमण हटवाकर रास्ते को सुचारु कराया।थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि आमजन की सुविधा से समझौता नहीं किया जाएगा और भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

See also  थाना निवाड़ी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बलात्कार की घटना में वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
See also  एयर फोर्स वेटरन एसोसिएशन आगरा की पहली जनरल बॉडी मीटिंग सन शाइन स्कूल में हुई आयोजित
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement