आगरा: श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से व्यथा दूर होती है – पूज्य संत रामप्रपन्नाचार्य महाराज

MD Khan
1 Min Read

आगरा: बालाजीपुरम स्थित चिरंजीव सेवा सदन में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार, सती चरित्र, कुंती चरित्र, भीष्म चरित्र, सुखदेव चरित्र और कपिल अवतार जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों का श्रवण कराया गया। इस अवसर पर व्यासपीठ से पूज्य संत रामप्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि भागवत कथा एक कल्पतरु है, जिसके श्रवण मात्र से व्यथा दूर हो जाती है।

उन्होंने बताया कि धर्म से जीवन में वृत्ति आती है, और वृत्ति से भक्ति का संचार होता है। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि कर्म ही प्रधान है; बिना कर्म कुछ संभव नहीं है। जो मनुष्य अच्छे और सत्कर्म करता है, उसे अच्छा फल मिलता है, जबकि बुरे कर्म करने वालों को हमेशा बुरा फल प्राप्त होता है।

See also  उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग जोन और स्टार्टअप हब के लिए बड़ा कदम, प्रदेश को बनेगा वैश्विक हब

इस कथा में श्री भानुदेवाचार्य, के के भारद्वाज, महावीर सिंह चाहर, मुन्नालाल कुलश्रेष्ठ, राम प्रकाश शर्मा, एस डी दीक्षित, अर्जुनदास भक्तमाली, किशन स्वरूप लवानिया, यादराम और ईश्वरी प्रसाद सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कथा के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति, धर्म और सामाजिक सौहार्द का संदेश ग्रहण किया। कथा का आयोजन भक्तिपूर्ण वातावरण में हुआ, जिससे सभी श्रद्धालुओं में आत्मिक शांति का अनुभव हुआ।

See also  खेरागढ़ में दुकानों के नीचे मिला दशकों पुराना नाला, सफाई न होने से जलभराव की समस्या; अवैध कब्जों पर कार्रवाई की चुनौती
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement