आगरा। मगन टाटा मोटर्स द्वारा ग्राहकों की सुविधा और वाहनों की गर्मी के मौसम में सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु 2 मई से 18 मई 2025 तक समर चेक-अप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस वार्षिक सेवा अभियान का शुभारंभ आगरा दक्षिण के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने फीता काटकर किया।
विधायक ने इस दौरान टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज में विशेष रुचि दिखाई तथा ईवी चार्जिंग स्टेशनों की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए टाटा मोटर्स की पहल की सराहना की।यह समर कैंप मगन टाटा मोटर्स के सर्विस सेंटर पर आयोजित किया जा रहा है, जहां ग्राहकों को निम्न सेवाएं विशेष रियायतों के साथ उपलब्ध कराई जा रही हैं:
- 30 से अधिक बिंदुओं पर वाहन निरीक्षण
- एसी कूलिंग जांच
- बैटरी व कूलेंट की जांच
- टायर व इलेक्ट्रिकल सेफ्टी मूल्यांकन
- इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए विशेष डायग्नोस्टिक्स सेवाएं
इसके अतिरिक्त ग्राहक लाभ उठा सकते हैं:
- एक्सटेंडेड वारंटी पर Big Deals
- एक्सेसरीज़ पर 15% तक की छूट
- लेबर, स्पेयर पार्ट्स व वैल्यू-एडेड सेवाओं पर विशेष छूट
- वाहन एक्सचेंज पर आकर्षक ऑफ़र व ऑन-द-स्पॉट मूल्यांकन
यह सेवा अभियान टाटा मोटर्स की ग्राहक-केन्द्रित सोच, सुरक्षा, आराम और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।अधिक जानकारी हेतु ग्राहक मगन टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर से संपर्क कर सकते हैं या टोल फ्री नंबर 1800-209-8282 पर कॉल कर सकते हैं।