एम डी खान
आगरा। शहर में रविवार को महाराष्ट्र सरकार के सीएम सहित कई मंत्री होने के बावजूद भी वीआईपी रोड कहे जाने वाले माल रोड पर ओडी कार से युवक स्टंड करते दिखे। राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया। पिछले दिनों हरीपर्वत पुलिस लगातार अलग-अलग पांच लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है। उसके बाद भी रहीशजादे सबक नहीं ले रहे हैं।
वीडियो अमर होटल से कमिश्नरी के बीच का है। रविवार रात नौ बजेकर दस मिनट पर अमर होटल से एक ओडी कार डीएल 3 सीसी ई 3388 की छत पर दो लडक़े बैठकर स्टंड कर रहे थे। दोनों ही मोबाइल से रील बनाते दिखे। वह कमिश्नरी के सामने से होकर भी गुजरे। फूल सैय्यद चौराहा से सर्किट हाउस की तरफ चले गये। बतादें कि रविवार को आगरा किले में शिवाजी जंयती मनाई जा रही थी। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी करीब नौ बजे एयरपोट से किले के लिए निकले। माल रोड पर ट्रैफिक पुलिस के साथ पुलिस भी लगी हुई थी। कार ट्रैफिक सिग्रल पर भी रुकी, लेकिन किसी पुलिसकर्मी की नजर इनके ऊपर नहीं गई।

ये है गाड़ी मालिक की डिटेल
ओडी एजी, ओडी ए4 डीएल 3 सीसी ई 3388 किसी देवांशु शुक्ला माल रोड दिल्ली के नाम है। सैकेंड ऑनर है। वर्ष अप्रैल 2016 मॉडल है। बीमा है। एक्सिस बैंक से फाईनेंस है।
