आगरा: माथुर वैश्य महिला मंडल का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सेना का आभार और टॉपर सृष्टि गुप्ता का सम्मान

Saurabh Sharma
3 Min Read

Agra News, आगरा । अखिल भारतीय माथुर वैश्य केंद्रीय महिला मंडल के तत्वावधान में आगरा मंडल और हरियाली समिति ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शानदार सफलता पर भारतीय सेना और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही, 12वीं कक्षा में जिले भर में टॉप करने वाली मेधावी छात्रा सृष्टि गुप्ता का सम्मान भी किया गया। यह प्रेरणादायक कार्यक्रम वाटर वर्क्स स्थित होटल अतिथि वन में केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती दीपिका डॉ. प्रवीण गुप्ता के निर्देशन में और मंडल प्रमुख श्रीमती नविता राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संगम

कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना और संकल्प गान के साथ हुआ, जिसके बाद मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री श्रीमती रुचि चतुर्वेदी जी, हेमलता गुप्ता और शैल कोठिया ने दीप प्रज्वलन किया। वायु परिवार की नविता राजेश और उनकी सहयोगियों ने सभी उपस्थित बहनों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

See also  लोधी समाज के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग का हुआ शुभारंभ

इस अवसर पर, गर्मी के भीषण मौसम को देखते हुए एक सराहनीय पहल की गई। सभी बहनों को पक्षियों के लिए दाना-पानी के पात्र भेंट किए गए, ताकि गर्मी के कारण कोई भी पक्षी प्यासा न रहे। यह कदम पर्यावरण संरक्षण और जीव दया के प्रति मंडल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए सभी बहनों ने एक स्वर में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी और देश की सेना का आभार व्यक्त किया। इस दौरान, आदरणीय रुचि चतुर्वेदी जी ने अपनी ओजस्वी कविताओं से बहनों के अंदर देशभक्ति की भावना को और अधिक जागृत किया।

शिक्षा का सम्मान: सृष्टि गुप्ता बनी प्रेरणा

कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण बिंदु माथुर वैश्य समाज की बिटिया सृष्टि गुप्ता का सम्मान रहा। सृष्टि ने 12वीं कक्षा में पूरे जिले में 99.4% अंक प्राप्त कर नंबर वन का स्थान हासिल कर समाज और परिवार का नाम रोशन किया है। रेनू अशोक कुमार गुप्ता की पुत्री सृष्टि का यह सम्मान अन्य बच्चों को भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।

See also  शादी के दूसरे दिन ही हुई दुल्हन की मौत, मचा कोहराम

समर क्वीन प्रतियोगिता और समयबद्धता का सम्मान

कार्यक्रम में ‘समर कूल फ्लावर परिधान प्रतियोगिता’ का भी आयोजन किया गया, जिसमें मीनाक्षी नवनीत को ‘समर क्वीन’ चुना गया। यह प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण और रचनात्मकता को बढ़ावा देने का एक मंच बनी।

इसके अलावा, समयबद्धता के महत्व को रेखांकित करते हुए भारती गुप्ता, पूनम गुप्ता और सुमन गुप्ता को समयबद्धता का पुरस्कार प्रदान किया गया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर आगरा मंडल मंत्राणी सिन्धु राजेश गुप्ता, रीता गुप्ता, रूपम गुप्ता, प्रीति गुप्ता, अनीता कोठिया, चंचल नीरव, रश्मि, रेखा गुप्ता, पूनम, प्रिया, अनुराधा, ममता, मीनाक्षी, हेमलता, बाला, नीलम, बेबी, सोनल सहित कई बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

See also  Agra News : दबंगों ने संविदा कर्मचारी के साथ की मारपीट

माथुर वैश्य आगरा महिला मंडल का यह कार्यक्रम देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा के प्रति जागरूकता और महिला सशक्तिकरण का एक अनूठा संगम रहा।

See also  लोधी समाज के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग का हुआ शुभारंभ
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement