आगरा। आगरा मेट्रो अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गांधी जयंती के अवसर पर अभियान के अन्तर्गत बुधवार को साफ-सफाई कर विभिन्न जगहों पर श्रमदान किया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आगरा मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने परियोजना निदेशक कार्यालय, डिपो परिसर, ताज ईस्ट गेट, कैप्टेन शुभम् गुप्ता, फतेहाबाद रोड, ताज महल, डॉ अंबेडकर चौक एवं मंकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। यूपी मेट्रो स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा माना रहा है। इस अभियान के इस सप्ताह आगरा मेट्रो टीम द्वारा स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमे सफ़ाई मित्रों के लिए मुफ़्त स्वास्थ्य जाँच, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ मुहिम आदि का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, “यूपीएमआरसीएल स्थापना के समय से ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ सिद्धांत का ईमानदारी से पालन कर रहा है। निर्माण चरण से लेकर संचालन, परियोजना स्थलों और मेट्रो स्टेशनों तक स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया है। सफाई टीम इतनी अच्छी तरह से प्रशिक्षित है कि वे मेट्रो स्टेशनों की स्वच्छता को भगवान की तरह मानते हैं। मैं अपने सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने आसपास स्वच्छता को प्राथमिकता दें।