डायल 112 पर सूचना से पहुंची पुलिस, आरोपी को ले गई थाने, पीड़िता के पिता ने दी तहरीर
आगरा, अछनेरा। कमिश्नरेट आगरा के थाना अछनेरा क्षेत्र के एक गांव में नहाते समय दो नाबालिग बहनों का पड़ोसी युवक ने दीवार में छेद कर वीडियो बनाया। किशोरियों को इसकी भनक हो गई। नाबालिग बहनों में से बड़ी बेटी रोते हुए नीचे से ऊपर छत पर पहुंचकर घटना की जानकारी पिता को दी और कहा कि पड़ोसी युवक हमारी वीडियो बना रहा है।
पिता ने जाकर देखा तो पड़ोसी युवक ने दीवार से ईंट निकाल रखी थी। 112 पर सूचना देते हुए पिता ने इसकी जानकारी आरोपी युवक के बड़े भाई को दी, तो उसने उल्टा उन्हें गंदी-गंदी गालियां दीं और ज्यादा हल्ला मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले आई।
इस संबंध में थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है। थाना पुलिस के दरोगा ने परिजनों को एक वीडियो भी दिखाया, पीड़िता के पिता का कहना है जिसमें बेटी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। परिजनों को अंदेशा है कि आरोपी ने अन्य वीडियो डिलीट कर दिए हैं। लेकिन थाने के कुछ सक्रिय लोग नाबालिग लड़कियों की अस्मत पर समझौते का दबाव बना रहे हैं।
पीड़िता का कहना है कि थाना पुलिस से भी पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा। वीडियो देखने के बाद दरोगा ने कहा कि आरोपी तीन से चार दिन में बरी हो जाएगा, किस चक्कर में पड़ रहे हो। सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा गौरव सिंह से इस प्रकरण की जानकारी हेतु दो बार संपर्क किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अछनेरा देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह बेहद निंदनीय घटना है, आरोपी पुलिस हिरासत में है, जांच कर अभियोग दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।