Agra : विधायक ने लेखपाल पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
  • डीएम को अवगत कराकर प्रभावी कार्रवाई की मांग
  • तहसील सदर की मिढ़ाकुर ग्राम पंचायत में तैनात है लेखपाल जय किशोर निगम

मनीष अग्रवाल

आगरा (किरावली)। तहसील सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत मिढ़ाकुर समेत अन्य ग्राम पंचायतों का कार्यभार देख रहे लेखपाल जयकिशोर निगम के कथित भ्रस्टाचार का संज्ञान लेकर विधायक चौधरी बाबूलाल ने मोर्चा खोल दिया है। विधायक ने डीएम आगरा को लिखित रूप से अवगत कराकर प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि लेखपाल जयकिशोर निगम पर कथित भ्रस्टाचार के गंभीर आरोप हैं। लेखपाल के खिलाफ लामबंद ग्रामीणों ने विधायक चौधरी बाबूलाल से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेकर विधायक द्वारा डीएम की सौंपे शिकायतीपत्र में लेखपाल के भ्रस्टाचार की परतें खोली गयी हैं।

See also  UP ByPolls 2024: मायावती ने चला नया दावं, सीसामऊ सीट पर बदला प्रत्याशी, ब्राह्मण चेहरे को मैदान में उतरा

विधायक के मुताबिक लेखपाल द्वारा ग्रामीणों को अवैध वसूली देने के लिए बाध्य किया जाता है। अवैध वसूली नहीं देने पर ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है। लेखपाल की विवादित कार्यशैली के कारण आमजन में रोष व्याप्त है। उधर विधायक के शिकायतीपत्र का संज्ञान लेकर डीएम नवनीत चहल ने एडीएम ई को जांच का जिम्मा सौंपा है। बताया जाता है कि विधायक की शिकायत के बाद लेखपाल अपने बचाव के रास्ते ढूंढने लगा है।

विगत में भी लगे थे आरोप, रसूख के कारण शिकायतों को किया नजरअंदाज

सूत्रों के अनुसार लेखपाल के कार्यक्षेत्र में उसकी विवादित कार्यशैली के कारण ग्रामीण काफी दिनों से आजिज चल रहे थे। ग्रामीणों के जायज कामों को भी अपने कथित सुविधाशुल्क की खातिर लटका दिया जाता था। ग्रामीणों द्वारा लेखपाल से गुहार लगाने के बावजूद नतीजा सिफर ही रहता था। मिढ़ाकुर गांव के ग्रामीणों ने विगत में भी शिकायत की थी, लेकिन लेखपाल के रसूख के कारण शिकायतों को दबा दिया गया। विधायक की शिकायत के बाद अब लेखपाल पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है।

See also  अयोध्या धाम के लिए जा रही 108 फीट लंबी अगरबत्ती का फतेहपुर सीकरी में हुआ भव्य स्वागत
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment