मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संसद में दिए गए अभिभाषण को को आमजन के बीच प्रचार प्रसार करने की श्रृंखला में भाजपा द्वारा प्रत्येक शक्ति केंद्र पर संगोष्ठी आयोजित की जा रही है।
इसी कड़ी में मंगलवार को किरावली नगर और पुरामना गांव के शक्ति केंद्रों पर अभिभाषण का वाचन किया गया। सर्वप्रथम विधायक द्वारा अभिभाषण के प्रथम भाग का वाचन हुआ, इसके उपरांत तीन अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा अन्य भागों का वाचन किया गया। इस दौरान अभिभाषण पर व्यापक चर्चा और प्रश्नोत्तरी की गयी।
विधायक ने चर्चा के दौरान कहा कि हमारा राष्ट्र आजादी के अमृतकाल का सोपान कर रहा है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारा राष्ट्र आज विकसित देश बनने की कतार में मज़बूती से खड़ा है। हमारा लोकतंत्र सदैव समृद्ध और सशक्त था, हमारा कर्तव्य है कि राष्ट्रप्रेम की इस भावना को कायम रखें।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता डॉ रामेश्वर चौधरी, मण्डल अध्यक्ष पवन इंदौलिया, दीवान सिंह,पिंकी सरपंच, राधेश्याम भगत, रामू चाहर, पंकज चौधरी, चन्दर शर्मा, तनुज सिंघल, बंटू इंदौलिया, रामनरेश इंदौलिया आदि थे।