आगरा। जामा मस्जिद कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद जाहिद के भाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह ऑफिस में एक युवक को जूते से पीट रहा है। युवक जब इसकी शिकायत करने के लिए डीसीपी ऑफिस में गया तो आरोपी अपने साथियों के साथ वहां भी पहुंच गया, जिसके बाद पीड़ित डर की वजह से शिकायत नहीं कर सका था। कई माह पुराने इस मामले में अब मंटोला थाने में मोहम्मद जाहिद के भाई फैजल समेत छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।
जामा मस्जिद कमेटी के चैयरमेन के भाई ने पूर्व मैनेजर को जूते से पीटा और वीडियो वायरल किया
वायरल वीडियो में जामा मस्जिद कमेटी के चैयरमेन मोहम्मद जाहिद का भाई फैजल एक युवक को जूते से पीट रहा है। पिटने वाले का नाम अरशद बताया जा रहा है। अरशद शाही जामा मस्जिद की प्रबंध कमेटी का ही कर्मचारी रह चुका है। अरशद ने बताया कि उसके साथ एक सितंबर 2024 को फैजल ने अपने ऑफिस में मारपीट की थी। उसे जूते से बुरी तरह पीटा था, उसकी कनपटी पर पिस्टल भी लगा दी थी। वह काफी डर गया था, इसलिए चुप था।
पिछले साल सितंबर में फैक्ट्री में घंटों बंधक रखा था, कनपटी पर पिस्टल लगाकर कागज पर हस्ताक्षर कराए, पैसे छीन लिए
पीड़ित अरशद द्वारा मंटोला थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में मोहम्मद जाहिद, उनके भाई फैसल, फुरकान कुरैशी, कासिफ, वकीलउद्दीन और भईवे को नामजद किया है। रिपोर्ट में अरशद ने कहा है कि वह 2022 में शाही जामा मस्जिद के चेयरमैन मोहम्मद जाहिद ने ऑफिस मैनेजर नियुक्त किया था। उसका काम किराया वसूल करना था। जुलाई 2024 में चेयरमैन जाहिद ने उसे ऑफिस से हटाकर पार्किंग संभालने में लगा दिया था। विगत 1 सितंबर 2024 को मोहम्मद जाहिद के भाई फैजल ने उसे फोन कर कहा कि मंटोला स्थित उनकी फैक्ट्री पर आ जाए।
रिपोर्ट के अनुसार उसने आने में असमर्थता जताई तो फैजल ने फुरकान कुरैशी, कासिफ, वकीलउद्दीन और भईवे को भेजा जो उसे जबरन फैसल की फैक्ट्री में ले गए। यहां फैजल ने उसे जूते से पीटा। मोहम्मद जाहिद उसे पिटवा रहे थे। उसे घंटों बंधक बनाए रखा। कनपटी पर पिस्टल लगाकर उससे कुछ कागजातों पर दस्तखत करा लिए। जेब में रखे तीन हजार रुपये निकाल लिए। फैक्ट्री से आते समय उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
अरशद ने रिपोर्ट में लिखाया है कि 30 दिसंबर 2024 को मोहम्मद जाहिद और फैसल ने फुरकान से कहकर सोशल मीडिया और न्यू इस्लामिक ग्रुप पर उसका जूते से पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित शिकायत करने के लिए डीसीपी ऑफिस में पहुंचा तो पीछे-पीछे फैजल अपने कई साथियों के साथ वहां पहुंच गया, जिसके बाद पीड़ित वहां से डर की वजह से भाग गया।
पूरे मंटोला क्षेत्र के लोग दोनों भाइयों से डरते हैं। भाजपा के एक जनप्रतिनिधि का हाथ होने की वजह से वे दबंगई दिखाते हैं, यह चर्चाएं क्षेत्र में आम हैं।