आगरा। ताजनगरी आगरा में समय-समय पर नगर निगम की ओर से पॉलिथीन और गंदगी के विरुद्ध अभियान चलाए जाते हैं, इसी कड़ी में खेरियामोड़ वीआईपी मार्ग पर भी नगर निगम आगरा की टीम ने अभियान चलाया,इस अभियान के तहत मार्ग के दोनो ओर स्थित दुकानों और ठेल धकेल वाले दुकानदारों को नोटिस के माध्यम से डस्टबीन रखने,पॉलिथीन का उपयोग न करने और,अपने दुकान अथवा ठेल धकेल के सामने गंदगी न होने देने की चेतावनी दी गई।
इस अभियान के दौरान नगर निगम टीम के सदस्यों ने बताया की कई बार सभी दुकानदारों और ठेल धकेल वालों को ये चेतवानी दी गई है की साफ सफाई का ध्यान रखें लेकिन जब इन लोगों ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया तो टीम ने नोटिस की कार्रवाई को अंजाम दिया है और भविष्य में सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है, अब देखने वाले बात ये होगी की आगरा नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद भी दुकानदार अपने रवैए में बदलाव करते हैं या नहीं। नगर निगम अभियान में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रदीप गौतम, शेल्लू, राहुल मधु सुदन आदि मौजूद रहे।