आगरा : नटवरलाल ने आधार कार्ड में कराया फर्जीवाड़ा छोटा भाई रिकॉर्ड में बड़े भाई से हो गया चार साल बड़ा

Jagannath Prasad
2 Min Read
जिलाधिकारी कार्यालय पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता शिकायत सौंपते हुए

हिंदुवादी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर उठाई जांच की मांग

आगरा। हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर आधार कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत की। आरोप है कि कागारौल (तांतपुर रोड) निवासी मोहम्मद गुलजार के आधार में जन्मतिथि 01 जुलाई 1991 दर्ज है, लेकिन उसी आधार विवरण से दूसरा कार्ड मोहम्मद नदीम नाम से बनवाया गया, जिसमें जन्मतिथि 04 जून 2000 दर्ज है। इस हेरफेर से छोटा भाई बड़े भाई से चार साल बड़ा दिखा दिया गया है।

शिकायत में कहा गया कि इन दस्तावेजों का इस्तेमाल सरकारी विभागों में कथित रूप से लाभ लेने के लिए किया जा रहा है, जो नियम विरुद्ध है, और इन्हें अदालत में भी प्रस्तुत किया गया। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में वाहन संख्या UP80 EQ 3396 को मोहम्मद गुलजार ने अपने भाई अब्दुल शमीम के नाम करने के दौरान लगाए गए आधार कार्डों में फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसकी जन्मतिथि आधार में 12 दिसंबर 1995 दर्ज है, जबकि वास्तविकता में वह उम्र में बड़ा बताया जाता है।

See also  बूथ प्रबंधन को दुरुस्त करने में जुटी भाजपा

कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर आधार जैसी पहचान प्रणाली में फर्जीवाड़ा हुआ है तो यह गंभीर मामला है। उन्होंने नामांकन केंद्र, ऑपरेटर और जिम्मेदार कर्मचारियों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस आयुक्त आगरा को भी ज्ञापन सौंपा। संबंधित मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त (सैंया) को सौंपी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रयाग वर्मा, महेश शर्मा, भूदेश शर्मा, अवधेश चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे।

See also  विश्व दूरसंचार दिवस धूमधाम से मनाया गया: डिजिटल परिवर्तन में लैंगिक समानता पर जोर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement