हिंदुवादी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर उठाई जांच की मांग
आगरा। हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर आधार कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत की। आरोप है कि कागारौल (तांतपुर रोड) निवासी मोहम्मद गुलजार के आधार में जन्मतिथि 01 जुलाई 1991 दर्ज है, लेकिन उसी आधार विवरण से दूसरा कार्ड मोहम्मद नदीम नाम से बनवाया गया, जिसमें जन्मतिथि 04 जून 2000 दर्ज है। इस हेरफेर से छोटा भाई बड़े भाई से चार साल बड़ा दिखा दिया गया है।
शिकायत में कहा गया कि इन दस्तावेजों का इस्तेमाल सरकारी विभागों में कथित रूप से लाभ लेने के लिए किया जा रहा है, जो नियम विरुद्ध है, और इन्हें अदालत में भी प्रस्तुत किया गया। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में वाहन संख्या UP80 EQ 3396 को मोहम्मद गुलजार ने अपने भाई अब्दुल शमीम के नाम करने के दौरान लगाए गए आधार कार्डों में फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसकी जन्मतिथि आधार में 12 दिसंबर 1995 दर्ज है, जबकि वास्तविकता में वह उम्र में बड़ा बताया जाता है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर आधार जैसी पहचान प्रणाली में फर्जीवाड़ा हुआ है तो यह गंभीर मामला है। उन्होंने नामांकन केंद्र, ऑपरेटर और जिम्मेदार कर्मचारियों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस आयुक्त आगरा को भी ज्ञापन सौंपा। संबंधित मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त (सैंया) को सौंपी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रयाग वर्मा, महेश शर्मा, भूदेश शर्मा, अवधेश चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे।