आगरा (पिनाहट)। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रात के समय घर में घुसकर चारपाई पर सो रही महिला को पड़ोसी युवक ने दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया शोर मचाने पर परिजन जाग गए जिस पर उन्होंने गिरा बंदी कर आरोपी युवक को दबोच लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज कर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बुधवार की रात को एक महिला अपने घर के अंदर चारपाई पर सो रही थी। आप है कि गांव का ही पड़ोसी युवक सौरभ पुत्र राय सिंह घर में घुस आया और बुरी नीयत से महिला को जबरन दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला के शोर मचाने पर अन्य परिजन जाग गए। उन्होंने एक घेराबंदी कर आरोपी युवक को दबोच लिया और जमकर धुनाई की सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों द्वारा आरोपी को सपोर्ट कर दिया गया। बृहस्पतिवार को पीड़ित महिला के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।